Diabetes Symptoms On Skin: डायबिटीज को 'साइलेंट किलर' कहा जाता है क्योंकि इसका कोई स्थाई इलाज नहीं है। बेकाबू ब्लड शुगर मरीज के शरीर के हर अंग को खराब करने लगता है। यह बीमारी किडनी, लिवर या आंखों को ही प्रभावित नहीं करती बल्कि शरीर के हर अंग को नुकसान पहुंचाती है। यूएस सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन (CDC) के मुताबिक, डायबिटीज में स्किन से जुड़ी बीमारी हो सकती है। स्किन शरीर का सबसे बड़ा पार्ट है इसमें ब्लड सर्कुलेशन और टिश्यूज होते हैं। डायबिटीज में स्किन में नसों और ब्लड सर्कुलेशन काफी हद तक असर कर जाते हैं।
डायबिटीज का निदान होने से पहले ही त्वचा में कुछ चेंजस दिखाई दे सकते हैं। ब्लड शुगर में उतार-चढ़ाव से मरीज की संक्रमण से लड़ने की ताकत कम हो जाती है और स्किन भी संक्रमण के प्रति अधिक सेंसिटिव हो जाती है। ज्यादातर लोग टाइप 2 डायबिटीज वाले स्किन की परेशानी से ग्रस्त होते हैं।
Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।