How To Make Lehsun Kadhi: कढ़ी एक बहुत ही फेमस पंजाबी फूड है। ये स्वाद में बहुत लजीज और चटपटी होती है। इसको लोग चावल के साथ खाना खूब पसंद करते हैं। वैसे तो भारत में हर जगह सब अपने ही तरीके से कढ़ी बनाकर खाते हैं। लेकिन क्या कभी आपने लहसुन की कढ़ी का स्वाद चखा है? अगर नहीं तो आज हम आपके लिए लहसुन की कढ़ी बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं।
लहसुन की कढ़ी स्वाद में बेहद लजीज होती है इसलिए ये जायकेदार कढ़ी हर किसी को बहुत पसंद आती है। इसको बनाना भी काफी आसान होता है, तो चलिए जानते हैं लहसुन की कढ़ी (How To Make Lehsun Kadhi) बनाने की विधि-
अभीपढ़ें– Explained: पढ़ते, खेलते, नाचते-गाते लोगों की हो रही हैं मौतें, ताजा मामला बाड़मेर का….वजह जानकार छूट जाएगा पसीना