Corona Cases In India: कोरोना वायरस का कहर इस समय देश और दुनिया के कई हिस्सों में फैला हुआ है। साल 2025 के जनवरी महीने से भारत में अबतक कोरोना के कुल 13,604 मामले दर्ज हो चुके हैं। ऐसे में यहां कई राज्यों में सेफ्टी और संक्रमण के प्रभाव को कम करने के लिए कोविड प्रोटोकॉल्स और गाइडलाइंस फॉलो की जा रही है। यहां इस समय कोरोना के 4 वेरिएंट फैले हुए हैं, जो ओमिक्रोन के सब-वेरिएंट्स है। वहीं, मौतों की संख्या भी बढ़कर 108 हो चुकी है।
पिछले 24 घंटों में हुई इतनी मौतें
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से मरने वालों की संख्या में इजाफा देखा गया है। यहां 1 दिन में 11 नई मौतों की पुष्टि हुई है, जिससे संख्या बढ़कर 108 हो चुकी हैं। मगर इसके बाद भी लोगों को न घबराने की सलाह दी जा रही है। दरअसल, इसके पीछे कारण यह है कि संक्रमण दर के मुकाबले मौतों की संख्या मात्र 1% है।
ये भी पढ़ें- क्या आप भी पेशाब रोकते हैं? जानिए कैसे ये आदत बढ़ा रही है बीमारियों का रिस्क
क्या कहते हैं एक्सपर्ट?
हिंदूस्तान टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, सरकारी वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार, देश में अगले कुछ हफ्तों में संक्रमितों की हल्की-फुल्की बढ़त देखने को मिल सकती है। इसलिए, सभी देशवासी कोरोना नियमों का पालन जरूर करें। खासतौर पर ज्यादा संक्रमितों वाले इलाकों में रहने वाले लोगों को दूसरों से इंफेक्शन न हो। वे बताते हैं कि सभी सरकारी अस्पतालों में भर्ती होने वाले मरीजों की संख्या पर गौर किया जा रहा है।
किन्हें ज्यादा खतरा?
कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या या मौतों की संख्या उन लोगों की ज्यादा है, जो पहले से ही किसी अन्य बीमारी से पीड़ित है। गंभीर स्थितियों वाले रोगियों में ही मौतें देखी गई हैं। इसलिए, सिर्फ यह कहना की कोरोना से मौत हुई, यह सही नहीं होगा।
कोरोना वायरस के संकेत
कोरोना वायरस के नए वेरिएंट्स ओमिक्रोन के सब-वेरिएंट है। इनमें संक्रमण फैलाने की क्षमता बहुत अधिक है लेकिन मौत उन लोगों की ज्यादा हो रही है, जो पहले से किसी अन्य रोग से पीड़ित है। इसके संकेत कुछ इस प्रकार है: