TrendingNEET Controversyind vs zimSuccess StoryAaj Ka RashifalAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3sarkari naukari

---विज्ञापन---

सर्दियों में खतरनाक हो सकता है निमोनिया, बच्चों के लिए कितना हानिकारक और कैसे करें बचाव

Pneumonia In Kids: छोटे बच्‍चों को अक्‍सर निमोनिया होता है जो काफी मामलों में गंभीर भी बन सकता है। अगर टाइम पर निमोनिया के लक्षणों को पहचान कर इलाज किया जाए तो संक्रमण को बढ़ने से रोक सकते हैं।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Nov 5, 2023 11:21
Share :
Image Credit: Freepik

Pneumonia In Kids: बच्चों में निमोनिया होने की ज्यादातर संभावना सर्दियों में रहती है। एक तरह से ये फेफड़ों में होने वाला संक्रमण है जो अधिकतर वायरस, बैक्टीरियल और फंगस की वजह से होता है। जब किसी बच्चे की बॉडी में निमोनिया के कीटाणु अंदर आते हैं तो उनके शरीर की इम्यूनिटी उन कीटाणुओं से लड़ नहीं पाती‌ है और बच्चों में निमोनिया की बीमारी हो जाती है। खासतौर पर सर्दियों में बच्चों की हेल्थ पर खास ध्यान रखना चाहिए। हालांकि, निमोनिया होने पर उपचार के बाद बच्चा 8 से 10 दिनों में सही हो जाता है।

बच्चों में निमोनिया के लक्षण

  • खांसी ज्यादा होना
  • सांस लेने में परेशानी
  • तेज बुखार होना
  • ज्यादा थकान रहना
  • भूख न लगना
  • ठंड और पसीना आना
  • उल्टी और लूज मोशन

बच्चों को निमोनिया क्यों होता है

  • समय पर जरूरी टीके न लगना
  • बैक्‍टीर‍िया या वायरस के इंफेक्शन के कारण
  • बच्‍चे की सांस की नली में परेशानी होने पर भी न‍िमोन‍िया हो सकता है।
  • सामान्‍य से कम वजन वाले बच्चों में न‍िमोन‍िया हो सकता है।

ये भी पढ़ें- Health Risk: नमक ज्यादा खाते हैं तो अभी छोड़ दें आदत, 2 गंभीर बीमारियों को देगा दस्तक

न‍िमोन‍िया से बचाने के उपाय

  • इम्यूनाइजेशन (Immunization)
  • न्यूमोकोकस वैक्सीन (Pneumococcal Vaccine)
  • न्यूट्रिशन (NUTRITION)
  • धूम्रपान न करें (Avoid Smoking)
  • साफ-सफाई का ध्यान रखना (Hygiene)

पेरेंट्स अपने बच्चे के कपड़ों की सफाई का ध्यान रखें। सुबह और शाम के समय बाहर निकलने से बचें। उन्हें खूब पानी पीने की सलाह दें और सबसे अहम बात धूम्रपान करने वाले को घर या बच्चों के आस-पास स्मोकिंग करने से बचना चाहिए। ये कुछ सामान्य बातें हैं न‍िमोन‍िया को लेकर, इसके बारे में ज्यादा जानकारी के लिए आप नीचे दिए गए वीडियो पर क्लिक करें-

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

First published on: Nov 04, 2023 10:02 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version