Cancer Symptoms: क्यों होता है कैंसर, क्या हैं शुरुआती लक्ष्ण? दिल्ली AIIMS के अध्ययन में महिलाओं पर चौंकाने वाला दावा
cancer symptoms in women,
stage 4 cancer symptoms,
cancer symptoms in men,
cancer causes,
20 signs of cancer,
hidden cancer symptoms,
breast cancer symptoms,
cancer symptoms pictures,
cancer symptoms,
Cancer Symptoms: कैंसर एक ऐसी बीमारी है जो किसी भी उम्र में हो सकती है। इस बीमारी को लेकर आए दिन शोध होते रहते हैं। इस बीच दिल्ली एम्स द्वारा कैंसर पर स्टडी की गई है। यह राजधानी के रहने वाले पुरुषों और महिलाओं पर ही की गई है। जिसमें पाया गया है कि 40 साल से भी कम उम्र की करीब 30 फीसदी महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर है। वहीं दूसरी ओर पुरुषों को फेफड़े की कैंसर की शिकायत है।
जानिए क्या कहते हैं एम्स के आंकड़े
दरअसल एम्स द्वारा जारी आंकड़ों में बताया गया है कि 2015 में 35 महिलाओं को ब्रेस्ट कैंसर था। वहीं एक लाख लोगों में से 17 पुरुषों को फेफड़ों का कैंसर था। लेकिन इन सात साल में स्तन कैंसर के मरीजों की संख्या में 35.9 प्रतिशत की बढ़ोतरी हुई है। जो 2, 657 से 3, 611 पहुंच गई है। जबकि फेफड़ों के कैंसर में पुरुष मरीजों की संख्या 2015 में 1207 से बढ़कर 2022 में 1734 हो गई। इसे लेकर इंस्टीट्यूट रोटरी कैंसर हॉस्पिटल (IRCH) एम्स में जनसंख्या आधारित कैंसर रजिस्ट्री विभिन्न स्रोतों-182 सरकारी/निजी अस्पतालों और 250 नर्सिंग होम और नई दिल्ली नगर समिति और दिल्ली नगर निगम के सांख्यिकी विभाग से कैंसर पीड़ितों की डेटा जुटा रही है।
कैंसर को लेकर क्या कहते हैं एक्सपर्ट
कैंसर को लेकर एक्सपर्ट आए दिन अपनी-अपनी राय देते रहे हैं। वहीं AIIMS में सर्जिकल ऑन्कोलॉजी विभाग के प्रोफेसर एमडी रे ने बताया कि 30 प्रतिशत महिलाएं जिनकी उम्र 40 साल से कम है वे स्तन कैंसर से पीड़ित हैं। इसका मुख्य कारण है। धूम्रपान, शराब, हाई फैट डाइट, देर से सोना, देर से उठना आदि है। इतना ही नहीं लोग फल और सब्जियों का सेवन कम कर रहे हैं जबकि कैलोरी युक्त फास्ट फूड का सेवन अधिक कर रहे हैं। जिससे कैंसर लोगों में तेजी से बढ़ रहा है।
कारण क्या है
एमडी रे आगे बताते हैं कि कैंसर होने का कारण प्रदूषित हवा भी है। क्योंकि लागातार देखा जा रहा है मेट्रो शहरों में प्रदूषण का स्तर तेजी से बढ़ रहा है। जो लोगों को खतरे में डाल रहा है। धूम्रपान न करने वाले भी लोग प्रदूषित हवा के कारण कैंसर का शिकार हो रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक आंकड़ा जारी किया, जिसमें बताया गया कि 2020 में दिल्ली में 14, 057 लोगों की कैंसर से मौत हो गईं। वहीं साल 2021 में 14, 494 लोगों की मौत हुईं। जबकि पिछले साल यानी 2022 में 14, 917 लोगों की जान गई।
कैंसर को कैसे रोके
प्रोफेसर एमडी रे ने बताया कि कैंसर को रोका जा सकता है। लेकिन हम खुद ही इसे लेकर पहले से सचेत नहीं है। अगर आप कैंसर से बचना चाहते हैं तो समय से उठें और योग करें। ध्यान रहे हाई कैलोरी वाला भोजन करने से बचें। उन्होंने आगे यह भी कहा कोशिश करें मानसिक तनाव न लें और झगड़ा से बचें। अगर किसी को कैंसर हो जाता है तो पहले चरण में ही इलाज करना शुरू कर दें। क्योंकि ठीक होने की संभावना अधिक रहता है।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.