TrendingUnion Budget 2024Success StoryAaj Ka RashifalAaj Ka MausamBigg Boss OTT 3

---विज्ञापन---

रोज खाएं एक पत्ता, जो पेट में जाते ही बन जाती है दवा…फायदे हैं तो नुकसान से भी बचकर रहें

Bay Leaves Health Benefits: तेज पत्ता स्वाद के साथ-साथ सेहत के लिए भी काफी फायदेमंद है। इसके रोजाना सेवन से शरीर की कई बीमारियों से बचाव कर सकते हैं, जिनके बारे में आप सोच भी नहीं सकते हैं।

Edited By : Deepti Sharma | Updated: Oct 25, 2023 16:22
Share :
Image Credit: Freepik

Bay Leaves Health Benefits: बदलते मौसम में तेज पत्ता का उपयोग लाभकारी है। इसके लिए जरूरी है कि बनाने की सही विधि आपको पता होनी चाहिए। तेज पत्ता की 250 प्रजातियां हैं। तेज पत्ता की तासीर गरम होती है। यह दिमाग को बल देने वाला और शरीर के खराब कोलेस्ट्रॉल के लेवल को सुधारने में मददगार है। हाई ब्लड प्रेशर को कंट्रोल करने में कारगर है। कोई चोट या घाव भरने में मददगार है। शुगर के मरिजों के लिए इसका सेवन बेहद लाभकारी है। रेसिपी में इसके इस्तेमाल से भोजन में स्वाद और स्वास्थ्य, दोनों की प्राप्ति होती है।

ये भी पढ़ें- सर्दियों में माइग्रेन करता परेशान, 6 तरीकों से तुरंत पाएं आराम 

तेज पत्ता से मिलने वाले पोषक तत्व है आयरन, सेलेनियम, कॉपर, पोटशयम, मैगनीज और कैल्शियम आदि। इसका सेवन हमारे डाइजेस्टिव सिस्टम को हेल्दी बनाने में मददगार है। अगर आप इसको उबालकर चाय की तरह पीते हैं तो इससे कब्ज, गैस और मरोड़ जैसी समस्याओं से राहत मिलती है। हार्ट पेशेंट के लिए भी इसका सेवन गुणकारी है। सूजन रोधी होने के कारण यह गठिया बीमारी में भी फायदेमंद है। इसका उपयोग दमा, खांसी या छाती के अन्य बीमारियों में भी लाभकारी है। ठंड में इसका काढ़ा पीने से शरीर को गर्मी मिलती है। चोट या मोच के दर्द में भी काढा हितकारी है।

ये भी पढ़ें- चेहरे पर चाहते हैं झुर्रियां न पड़ें, तो अभी से बदल लें एक आदत

तेज पत्ते का यूज बालों की ग्रोथ के लिए भी कर सकते हैं। यह हेयरफॉल की परेशानी से राहत दिलाता है। इन पत्तों में मौजूद गुण डैंड्रफ से भी छुटकारा दिलाने में मदद कर सकते हैं। इसके लिए आप तेज पत्तों को पानी में डुबोकर कुछ देर के लिए रख दें और बाल धोने के बाद इस पानी को सिर की स्कैल्प पर लगाएं। ये सभी उपाय सामान्य है। उपयोग करने से पहले अपने ‘फैमिली डॉक्टर की सलाह जरूर लें।

तेज पत्ते के नुकसान

  • लो ब्लड शुगर
  • प्रेग्नेंसी के दौरान इसका सेवन हानिकारक
  • स्किन एलर्जी का खतरा
  • दवाओं खाते समय इनका सेवन करने से बचें

वैसे तो तेज पत्ते का सेवन सभी के लिए सेफ माना जाता है। लेकिन कुछ परिस्थितियों में तेज पत्ता खाने से बचना चाहिए, जैसे- लो ब्लड शुगर, प्रेग्नेंसी, एलर्जी में इसका सेवन करने से गंभीर नुकसान हो सकता है।

Disclaimer: इस लेख में बताई गई जानकारी और सुझाव को पाठक अमल करने से पहले डॉक्टर या संबंधित एक्सपर्ट से सलाह जरूर लें। News24 की ओर से किसी जानकारी और सूचना को लेकर कोई दावा नहीं किया जा रहा है।

First published on: Oct 25, 2023 04:21 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें
Exit mobile version