TrendingMaha Kumbh 2025Ranji TrophyIPL 2025Champions Trophy 2025WPL 2025mahashivratriDelhi New CM

---विज्ञापन---

एलर्जी, अस्थमा और धूम्रपान क्या है? तीनों सेहत के लिए कितने खतरनाक? कैसे करें बचाव

Allergies, Asthma And Smoking: आपके आसपास ऐसे काफी सारे लोग होंगे जिनकी हालत मौसम बदलने पर, धूल या धूप में आने के बाद खराब होने लगती है और इसकी वजह से एलर्जी के साथ-साथ कई चीजें प्रभावित होती हैं।

Image Credit: Freepik
Allergies, Asthma and Smoking: एलर्जी एक अलग ही तरह की समस्या है, जिसे सुनकर भले ही आपको गंभीर न लगे, लेकिन इससे जूझ रहे मरीजों के लिए ये बहुत ही जानलेवा होती है। अगर मौसम बदलने से, धूप के संपर्क में आना, दवा या कुछ खास चीजों को खाने के बाद अजीब महसूस हो, तो इसे हल्के में न लें क्योंकि ये एलर्जी के संकेत हो सकते हैं। अस्थमा फेफड़ों से जुड़ी सूजन संबंधी बीमारी है, इसमें सांस लेने में परेशानी होती है और उसका शारीरिक गतिविधियां करना, यहां तक कि नॉर्मल रफ्तार से चलना-फिरना भी मुश्किल हो जाता है। धुम्रपान का मतलब है जब कोई सिगरेट, बिडी या हुक्का के साथ तम्बाकू को धुंए के रूप में अंदर लिया जाता है। एक तरह से नशे के लिए इसका प्रयोग होता है।

एलर्जी के लक्षण

  • शरीर पर रैशेज होना
  • खुजली होना
  • लाली आना
  • सूजन आना
  • त्वचा पर उभार आना
  • त्वचा पर पपड़ी होना
  • त्वचा का फटना

ये भी पढ़ें- बेंगलुरु में मिला Zika Virus का पहला मामला, जानें इसके लक्षण और बचाव पर एक्सपर्ट डॉक्टर की राय

अस्थमा के लक्षण

  • सांस में कमी महसूस लगना
  • सीने में दबाव
  • नींद लेने के समय सांस लेने में परेशानी
धूम्रपान लग्स को कैसे नुकसान पहुंचाता है? धूम्रपान करने से शरीर पर गंभीर परिणाम देखने को मिलते हैं। जब कोई सिगरेट पीता है उसका आपकी हेल्थ पर लाइफटाइम प्रभाव पड़ता है। सिगरेट के अंदर पाया जाने वाला निकोटीन नशे की आदत है, इससे धूम्रपान करने वालों के लिए इसे छोड़ना मुश्किल हो जाता है। जब आप सिगरेट सुलगाते हैं, तो निकोटीन के साथ ही 7000 और केमिकल भी होते हैं, जो मुंह के जरिए अंदर लेते हैं।

ये भी पढ़ें- कौन-सा घी खाना सेहत के लिए फायदेमंद? वो सबकुछ जो आपके लिए जानना है जरूरी

तम्बाकू का धुआं 70 से ज्यादा कैंसर पैदा करने वाले केमिकल होते हैं जो आपके शरीर के लगभग हर भाग को नुकसान करते हैं और सामान्य तौर पर स्वास्थ्य की गुणवत्ता को कम करते हैं। एलर्जी, अस्थमा और धूम्रपान पर Narayana Multispeciality Hospital, Jaipur के Dr. Shubhranshu, Consultant Pulmonologist की इस वीडियो की हेल्प से आप Allergies, Asthma और Smoking तीनों के बारे में जानकारी लें, इसके लिए नीचे दिए गए लिंक पर Click करें-


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.