बिहार के 10 नेताओं की Y कैटेगरी सुरक्षा वापस, गृह मंत्रालय ने लिया फैसला
नई दिल्ली: गृह मंत्रालय ने बिहार के 10 नेताओं से Y कैटेगरी की सुरक्षा वापस ले ली है। जिनकी सुरक्षा वापस ली गई है उन्में सारे नेता बीजेपी के हैं। उनमें पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल भी शामिल हैं।
सूत्रों की मानें तो बिहार बीजेपी के अध्यक्ष डॉक्टर संजय जायसवाल, पूर्व उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, दरभंगा के सांसद गोपालजी ठाकुर, अररिया के सांसद प्रदीप सिंह, किशनगंज के एमएलसी दिलीप जायसवाल की वाई श्रेणी सुरक्षा वापस हुई है।
साथ ही कटिहार से एमएलसी अशोक अग्रवाल, दीघा विधायक संजीव कुमार चौरसिया, विस्फी विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल और दरभंगा के विधायक संजय सरावगी की सुरक्षा भी वापस हो गई है।
बता दें कि अग्निपथ योजना के विराध में देश भर में विरोध हुआ था। बिहार में काफी उप्रदव मचा था। इस दौरना बीजेपी के कार्यालय और पार्टी के नेताओं के घर को निशाना बनाया था। हो रहे हमले और धमकियों के बाद गृह मंत्रालय ने इन 10 नेताओं को वाई श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया था।
वाई श्रेणी सुरक्षा के तहत केंद्रीय बलों के दो से तीन कमांडो तैनात किए जाते हैं। ये कमांडो केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल यानी सीआरपीएफ की वीआईपी सिक्योरिटी यूनिट के होते हैं।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.