TrendingNavratri 2024Iran Israel attackHaryana Assembly Election 2024Jammu Kashmir Assembly Election 2024Aaj Ka Mausam

---विज्ञापन---

WPL 2024: दिल्ली कैपिटल्स ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ बनाया रिकॉर्ड स्कोर, अभी तक कोई टीम नहीं कर पाई ऐसा

WPL 2024 Mumbai Indians vs Delhi Capitals: पहला मुकाबला बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में हुआ। इस मैच में पिछले सीजन की दो फाइनलिस्ट टीमों का सामना हो रहा है। पहले खेलते हुए दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने शानदार स्कोर बनाया। दिल्ली का स्कोर ऐसा था जो महिला प्रीमियर लीग के इतिहास में मुंबई इंडियंस के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर था।

WPL 2024 MI vs DC (Image- WPL X)
WPL 2024 Mumbai Indians vs Delhi Capitals: महिला प्रीमियर लीग के दूसरे संस्करण का आगाज शुक्रवार 23 फरवरी से हो गया है। पहले मुकाबले में आमने-सामने हैं पिछले सीजन की फाइनलिस्ट दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस। मेग लैनिंग की अगुआई वाली दिल्ली कैपिटल्स की टीम इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने उतरी। टॉस जीता था मुंबई इंडियंस की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने। इस टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट गंवाकर 171 रन। यह मुंबई इंडियंस के खिलाफ महिला प्रीमियर लीग के इतिहास का सबसे बड़ा स्कोर भी रहा। डिफेंडिंग चैंपियन मुंबई के खिलाफ इससे पहले कोई भी टीम इतना स्कोर नहीं बना पाई थी।

एलीस कैप्सी की शानदार पारी

इंग्लैंड की महिला बैटर एलीस कैप्सी ने इस मुकाबले में शानदार पारी खेली। कप्तान मेग लैनिंग ने 31 रन की पारी खेली। उसके बाद तीसरे नंबर पर खेलने आईं कैप्सी ने 53 गेंदों पर 75 रन की बेहतरीन पारी खेली। उनके अलावा जेमिमा रोड्रिग्ज ने 24 गेंदों पर 42 रन की तेजतर्रार पारी खेली। उन्होंने इस पारी में 5 चौके और तीन छक्के लगाए। वहीं कैप्सी ने अपनी पारी में 9 चौके और 3 छक्के लगाए थे। अंत में मैरिजन कैप ने 9 गेंद पर 16 रन बनाते हुए टीम का स्कोर 170 पार पहुंचा दिया। मुंबई इंडियंस के खिलाफ इस लीग के इतिहास में यह सबसे बड़ा और रिकॉर्ड टोटल रहा।

शेफाली वर्मा हुईं फ्लॉप

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की ओपनिंग बैटर शेफाली वर्मा बुरी तरह फ्लॉप साबित हुईं। उन्होंने 8 गेंद खेलकर सिर्फ एक रन बनाया। साउथ अफ्रीका की शबनिम इस्माइल ने उन्हें क्लीन बोल्ड कर दिया। उनका फॉर्म पिछले कुछ सालों में वैसा नहीं रहा है जिस तरह से उनकी इंटरनेशनल क्रिकेट में शुरुआत हुई थी। मुंबई के लिए इस पारी में गेंदबाजी की बात करें तो इस्माइल ने 1 विकेट लिया। वहीं एमेलिया कर और नेट सीवर ब्रंट को 2-2 सफलताएं मिलीं।

ओपनिंग सेरेमनी में लगा ग्लैमर का तड़का

इस मैच से पहले महिला प्रीमियर लीग के इस सीजन का रंगारंग आगाज हुआ है। इस सेरेमनी में शाहरुख खान, शाहिद कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा, वरुण धवन और टाइगर श्रॉफ परफॉर्म करते दिखे। अंत में शाहरुख खान सभी टीमों के कप्तान के साथ बातचीत करते नजर आए। बाद में सभी महिला कप्तानों ने शाहरुख के साथ फोटोशूट करवाया और उनके सिग्नेचर पोज को भी किया। यह भी पढ़ें- भारतीय क्रिकेटर का मैच के बाद हुआ निधन, पूर्व खिलाड़ी ने दोस्त को खोने के बाद जताया शोक यह भी पढ़ें- IPL 2024: शमी की जगह GT में आ सकते हैं छोटे भाई मोहम्मद कैफ, दोनों की सैलरी में जमीन आसमान का अंतर


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.