श्रेयस अय्यर को बनाया टीम का कप्तान
सहवाग और मनोज तिवारी ने श्रेयस अय्यर को इस टीम का कप्तान बनाया है. इस सीजन अय्यर पंजाब किंग्स की कप्तानी कर रहे थे और टीम को उन्होंने फाइनल तक का सफर तय करवाया था. इसके साथ ही ओपनिंग के लिए विराट कोहली और साईं सुदर्शन को चुना है.
विराट कोहली: विराट ने इस सीजन आरसीबी के लिए खेलते हुए कमाल का प्रदर्शन किया है. उन्होंने 15 मैचों में 54.75 की औसत से रन बनाए हैं.
---विज्ञापन---
साईं सुदर्शन: इस सीजन सुदर्शन ने ऑरेंज कैप पर कब्जा किया है. उन्होंने 1 शतक और 6 अर्धशतक के दम पर इस सीजन 759 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका औसत 54.21 और 156.17 का स्ट्राइक रेट का रहा है.
---विज्ञापन---
निकोलस पूरन: उन्होंने इस टूर्नामेंट में 14 मैचों में 43.67 की औसत 524 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 196.25 का रहा है. इसी प्रदर्शन के लिए उन्हें सहवाग ने भी बेस्ट 11 में जगह दी है.
श्रेयस अय्यर (कप्तान): कप्तानी के साथ साथ बल्ले से भी इस सीजन इनका जलवा देखने को मिला है. उन्होंने 17 मैचों में 50.33 की औसत से 175.07 के स्ट्राइक रेट से 604 रन बनाए हैं.
सूर्यकुमार यादव: मुंबई के लिए सूर्या ने इस सीजन सबसे ज्यादा रन बनाए. उनके बल्ले से इस सीजन 16 मैचों में 65.18 की औसत से 717 रन निकले हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 167.91 का रहा है.
हेनरिक क्लासेन: सहवाग ने सनराइजर्स के इस विकेटकीपर बल्लेबाज को भी टीम में शामिल किया है. उन्होंने 13 मैचों में टीम के लिए 172.69 के स्ट्राइक रेट और 44.27 की औसत से 487 रन बनाए हैं. इस दौरान वो एक शतक भी जड़ चुके हैं.
जोश हेजलवुड: आरसीबी के लिए जोश हेजलवुड ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया. 12 मैचों में उन्होंने 22 विकेट झटके और टीम के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज रहे.
प्रसिद्ध कृष्णा: पर्पल कैप विजेता प्रसिद्ध कृष्णा का इस टीम में होना तय ही है. उन्होंने इस सीजन कमाल की गेंदबाजी करते हुए सबसे ज्यादा विकेट लेने का कारनामा किया है. 15 मैचों में उन्होंने 8.27 की इकॉनमी और 19.52 की औसत से 22 विकेट अपने नाम किए.
नूर अहमद: सीएसके की टीम भले ही इस सीजन कुछ खास प्रदर्शन नहीं कर पाई लेकिन टीम में शामिल फिरकी गेंदबाज नूर अहमद के लिए ये सीजन कमाल का रहा. उन्होंने 14 मैचों में 8.16 की इकॉनमी से रन खर्चते हुए 24 विकेट हासिल किए.
जसप्रीत बुमराह: मौजूदा समय में विश्व की हर क्रिकेट टीम में बुमराह का नाम जरूर देखने को मिलेगा. उन्होंने आईपीएल में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 12 मैचों में 18 विकेट झटके.
कुलदीप यादव: चाइनामैन गेंदबाज कुलदीप यादव के लिए भी ये सीजन दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से कमाल का रहा. उन्होंने 14 मैचों में 7.07 की इकॉनमी से 14 विकेट हासिल किए.
जितेश शर्मा: आरसीबी के उपकप्तान जितेश शर्मा को सहवाग और मनोज तिवारी ने बतौर इम्पैक्ट प्लेयर टीम में शामिल किया है. उन्होंने इस सीजन आरसीबी के लिए कुछ मैचों में कप्तानी भी की. 15 मैच खेलते हुए उन्होंने 176.35 के स्ट्राइक रेट से 261 रन बनाए हैं.
इस प्रकार है पूरी टीम
साई सुदर्शन, विराट कोहली, निकोलस पूरन, श्रेयस अय्यर (कप्तान), सूर्यकुमार यादव, हेनरिक क्लासेन, जोश हेजलवुड, प्रसिद्ध कृष्णा, नूर अहमद, जसप्रीत बुमराह , कुलदीप यादव, जितेश शर्मा
ये भी पढ़िए- कौन है निखिल सोसले, जो बेंगलुरु भगदड़ मामले में हुए गिरफ्तार, विराट-अनुष्का संग आ चुके हैं नजर