Bhadohi News: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के भदोही (Bhadohi) जिले में रविवार देर शाम एक भीषण हादसा हो गया। यहां दुर्गा पंडाल (Durga Pandal) में अचानक आग लग गई। देखते ही देखते पूरा पंडाल आग की लपटों में समा गया। इस अग्निकांड में एक किशोरी समेत दो लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई, जबकि 50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। सभी को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। वहीं सूचना पर जिलाधिकारी और एसपी फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे। घायलों में ज्यादातर बच्चे और महिलाएं शामिल हैं। हादसे का एक वीडियो सामने आया है।
[videopress oI43MuQC]
अभी पढ़ें– उत्तर प्रदेश के भदोही में दर्दनाक हादसा, दुर्गा पूजा पंडाल में आग लगने से दो बच्चों सहित 3 की मौत, 42 घायल
पंडाल में मौजूद थे 150 लोग
जानकारी के मुताबिक भदोही के औराई-भदोही मार्ग पर एकता क्लब है। लोगों ने बताया कि यहां का दुर्गा पंडाल आकर्षण का केंद्र होता है। रविवार को यहां करीब 150 लोग मौजूद थे। देर शाम पंडाल में आरती का कार्यक्रम चल रहा था। लोग माता के जयकारे लगे रहे थे कि तभी अचानक आग लग गई। आग को देखकर पंडाल में भगदड़ मच गई। लोगों को जहां से रास्ता मिला, वहां से भागने लगे, लेकिन आग ने कुछ ही देर में विकराल रूप धारण कर लिया।
एक किशोरी समेत दो की मौके पर मौत
हादसे में एक किशोरी समेत दो लोग जिंदा जल गए। वहीं 50 से ज्यादा लोग गंभीर रूप से झुलस गए हैं। सूचना पर थाना पुलिस समेत प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए। कुछ देर में जिलाधिकारी गौरांग राठी और एसपी डॉ. अनिल कुमार भी घटनास्थल पर आ गए। सभी घायलों को 12 निजी और करीब 30 सरकारी एंबुलेंस से अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। कुछ घायलों को बीएचयू में भी भेजा गया है।
अभी पढ़ें–Dussehra 2022: लखनऊ में खत्म हुई 300 साल पुरानी परंपरा, कुंभकरण-मेघनाद के पुतलों को नहीं लगेगी आग, जानें मामला
पंडाल में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं
प्रशासन की ओर से अभी तक पंडाल में आग लगने का कारण स्पष्ट नहीं हुआ है। कुछ लोगों का कहना है कि पंडाल में डिजीटल शो चल रहा था। उसके कारण शॉर्ट सर्किट हुआ और आग लग गई। वहीं कुछ लोगों का कहना है कि आरती के दौरान पंडाल में आग लगी, लेकिन कारण अभी सामने नहीं आया है। प्रशासन के मुताबिक घायलों में कई लोगों की हालत गंभीर बताई गई है। प्रशासन की ओर से मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
अभी पढ़ें– प्रदेशसेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ें