अमेरिका: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की कोविड-19 संक्रमण रिपोर्ट नेगेटिव आ गई है। वह अब सार्वजनिक कामकाज में वापसी करेंगे। समाचार एजेंसी एएनआई की खबर के अनुसार अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडन की कोरोना जांच रिपोर्ट निगेटिव आई है। एक हफ्ते पहले वह एंटीजन टेस्टिंग के दौरान वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए थे।
राष्ट्रपति के चिकित्सक केविन ओकॉनर के अनुसार, 79 वर्षीय जो बाइडन की कोविड-19 एंटीजन टेस्टिंग रिपोर्ट निगेटिव आई है। बता दें कि बाइडेन इससे पहले भी कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए थे। व्हाइट हाउस की ओर से 21 जुलाई को इस बात की पुष्टि की गई थी और लगभग एक सप्ताह तक उनका इलाज चला था। इस बीच 26 जुलाई को उनकी रिपोर्ट निगेटिव आई थी।
वीडियो पोस्ट की थी
इसके बाद 30 जुलाई को फिर से बाइडन की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव पाई गई थी। जब उनके डॉक्टर ने कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि की थी तो उन्होंने अपने स्वास्थ्य को लेकर लोगों को ताजा जानकारी देने के लिए एक वीडियो पोस्ट किया था।