TrendingHOROSCOPE 2025Ind Vs AusMaha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

Handled Ball Out: इंग्लैंड के बल्लेबाज ने हाथ से पकड़ी बॉल, अंपायर ने दिया आउट; क्या कहता है MCC का नियम

Handled Ball Out MCC Rule U19 World Cup 2024: इंग्लैंड के बल्लेबाज हमजा शेख ने हाथ से गेंद पकड़ी और उन्हें आउट दे दिया गया। क्या है इस पर पूरा नियम?

England Hamza Shaikh Given Out Handling Ball What MCC Law States (Image- X)
England Batsman Given Out Handling Ball: भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज जारी है जहां एक के बाद एक कई रोचक बातें सामने आ रही हैं। उसी बीच अंडर 19 वर्ल्ड कप 2024 में भी इंग्लैंड की टीम ने शनिवार को सुपर सिक्स का मैच खेला। जिम्बाब्वे के खिलाफ इस मैच में इंग्लैंड की अंडर 19 टीम 146 रनों विजयी रही लेकिन फिर भी टीम को सेमीफाइनल में जगह नहीं मिली। इस मैच में एक ऐसा वाकया भी हुआ जो काफी चर्चा में रहा। इस मैच में इंग्लैंड के बल्लेबाज हमजा शेख ने हाथ से बॉल को पकड़ा और अंपायर ने उन्हें आउट दिया। क्रिकेट के कानून के मुताबिक इस पर अलग-अलग नियम हैं और इसे आउट भी माना जाता है। क्या है पूरा मामला? इस मैच में इंग्लैंड की टीम ने पहले बल्लेबाजी की और उसकी पारी के 17वें ओवर में यह वाकया देखने को मिला। इंग्लिश बल्लेबाज हमजा शेख क्रीज पर थे। एक गेंद उनके पैर पर आके लगी और वहीं रुक गई। इसके बाद उन्होंने अच्छे भाव से कीपर को रोका और गेंद खुद उठा कर दे दी। लेकिन कीपर ने फिर अपील कर दी और नियम के तहत अंपायर को आउट देना पड़ा। इसके बाद बल्लेबाज को भी विश्वास नहीं हुआ। वह काफी गुस्से में और निराश दिखे। इसके बाद फिर से खेल भावना पर सवाल उठने लगा। पर हमजा शेख को शायद नियम का अंदाजा नहीं था और इसी कारण उन्होंने ऐसा किया जिसके कारण उन्हें शिकार होना पड़ा।

क्या है MCC का पूरा नियम?

MCC के Law 33 के मुताबिक बल्लेबाज को हाथ से गेंद रोकने पर तब आउट दिया जाता है अगर वो जानबूझकर गेम के बीच में यानी जब गेंद फेंकी जा रही हो या कोई फील्डर थ्रो कर रहा हो। जैसे बल्लेबाज अगर पैर से गेंद लगने के बाद हाथ से उठाता है या फील्डर की बॉल को हाथ से रोकता है, या बॉलर द्वारा बॉल फेंकने पर उसे हाथ से रोकता है तो ऐसी कंडीशन्स में आउट दिया जाता है। हालांकि, अगर फील्डिंग टीम अपील ना करे तो बल्लेबाज बच सकता है। लेकिन नियम के मुताबिक यह आउट होता है। इस कंडीशन में तब ही बल्लेबाज को नॉटआउट दिया जाता है जब वह खुद को बचाने के लिए ऐसा करे। जैसे अगर गेंद बीमर सीधी मुंह पर या शरीर पर आ रही हो तो खुद को बचाने के लिए ऐसा करने पर आउट नहीं दिया जाता है। वहीं इस तरह के विकेट को OBS (Obstructing The Field या Obstruction Out) कहा जाता है और गेंदबाज के खाते में यह विकेट नहीं जाता है। इंटरनेशनल क्रिकेट में हाल ही में बांग्लादेश के मुश्फिकुर रहीम को इस तरह आउट दिया गया था। यह भी पढ़ें- U19 World Cup 2024: पाकिस्तान की सेमीफाइनल में एंट्री, पूरा शेड्यूल तय; कब होगा भारत का मुकाबला यह भी पढ़ें- विराट कोहली की ‘गुड न्यूज’ पर एबी डिविलयर्स ने बजाया ढोल! फैंस के मजेदार मीम्स हुए वायरल


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.