तेलंगाना: तेलंगाना सीएम केसी राव द्वारा कल राष्ट्रीय पार्टी लॉन्च कर रहें हैं। इससे पहले मंगलवार को टीआरएस नेता राजनाला श्रीहरि ने पार्टी शुरू करने से पहले स्थानीय लोगों को शराब की बोतलें और चिकन बांटा।
https://twitter.com/ANI/status/1577238714920894464?s=20&t=TuLYekvLLHabTTZIHQtZ-g
टीएमसी नेता ने तेलंगाना सीएम केसी राव की बड़ा का पोस्टर लगाया हुआ था। जिस पर माला चढ़ाई थी। बीच बाजार खड़े होकर वह चिकन व शराब की बोतलें बांटते नजर आए। लोग लाइन लगाकर चिकन व शराब लेते नजर आए।
बता दें मुख्यमंत्री और टीआरएस सुप्रीमो के. चंद्रशेखर राव 5 अक्टूबर को शुभ विजय दशमी त्योहार के मौके पर दोपहर 1.19 बजे अपनी बहुप्रतीक्षित राष्ट्रीय पार्टी की घोषणा करेंगे। सूत्रों के मुताबिक टीआरएस के नाम को बदला जा सकता है। कल दोपहर केसीआर ने इसे लेकर उच्च स्तरीय पार्टी बैठक बुलाई है। बैठक में कैबिनेट सहयोगियों के अलावा तेलंगाना में पार्टी की जिला इकाइयों के प्रमुखों भाग लेंगे। 5 अक्टूबर को सुबह 11 बजे पार्टी सभी स्तरों पर विधायकों, सांसदों और पदाधिकारियों की बैठक में इस मामले पर चर्चा करेंगे।