TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

मुख्यमंत्री मनोहर लाल से मिले सोनाली फोगाट के परिजन

विशाल एग्रिश, चंड़ीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से शनिवार रात सोनाली फोगाट के परिजन मिलने पहुंचे। वह उनके सरकारी आवास पर उनसे मिलें हैं। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने सोनाली के परिजनों को हरसंभव मदद देने का भरोसा दिया है। Chandigarh | Family members of the deceased BJP leader Sonali Phogat arrive at the residence of […]

विशाल एग्रिश, चंड़ीगढ़: मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर से शनिवार रात सोनाली फोगाट के परिजन मिलने पहुंचे। वह उनके सरकारी आवास पर उनसे मिलें हैं। सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री ने सोनाली के परिजनों को हरसंभव मदद देने का भरोसा दिया है। मुख्यमंत्री ने कहा इस दुख की घड़ी में वह परिवार के साथ हैं। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने परिजनों को बताया की उन्होंने गोवा के मुख्यमंत्री से भी इस विषय पर बात की है। सूत्रों के अनुसार सीएम से अपनी मुलाकात के दौरान परिवार वालों ने मामले में सीबीआई जांच की कराने की मांग की। इसके बाद परिजनों को आश्वासन दिया गया है कि हरियाणा सरकार इस बारे में गोवा सरकार को चिट्ठी लिखेगी। इससे पहले गोवा पुलिस का कहना था कि सोनाली को जबरदस्ती कुछ पदार्थ पिलाया गया था। बता दें कि सोनाली के परिवार की ओर से उनकी हत्या का आरोप लगाया गया था जिसके बाद पुलिस ने हत्या और अन्य संबधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया था। इस मामले में फोगाट के पीए सुधीर सांगवान और सुखविंदर को गिरफ्तार किया गया है। 22 अगस्त को सोनाली फोगाट की मौत हुई थी।


Topics:

---विज्ञापन---