Sakat Chauth 2026 Vrat Vidhi & Puja Shubh Muhurat: सनातन धर्म के लोगों के लिए सकट चौथ के व्रत का खास महत्व है, जो कि गणेश जी, चंद्र देव और संकटा माता को समर्पित है. आमतौर पर ये व्रत माताएं अपने बच्चों की तरक्की, अच्छी सेहत और खुशहाल जीवन के लिए रखती हैं. हालांकि, कुछ लोग अपने घर की खुशहाली और गणेश जी की विशेष कृपा प्राप्त करने के लिए भी ये व्रत रखते हैं. द्रिक पंचांग के अनुसार, हर साल माघ माह में आने वाली कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि को सकट चौथ का व्रत रखा जाता है.
साल 2026 में आज यानी 6 जनवरी को सकट चौथ का व्रत रखा जा रहा है. चलिए अब जानते हैं सकट चौथ की पूजा के शुभ मुहूर्त और विधि आदि के बारे में.
---विज्ञापन---
सकट चौथ की पूजा का शुभ मुहूर्त
- सूर्योदय- सुबह 07:15
- ब्रह्म मुहूर्त- सुबह में 05:26 से 06:21
- सायाह्न सन्ध्या- शाम में 05:39 से 07:01
- चन्द्रोदय- रात 08:54
सकट चौथ की पूजा विधि
- व्रत वाले दिन सूर्योदय से पहले उठकर स्नान आदि कार्य करने के बाद शुद्ध लाल या पीले रंग के कपड़े धारण करें.
- हाथ में अक्षत, फूल, फल या जल लेकर व्रत का संकल्प लें.
- घर के मंदिर में भगवान गणेश की पूजा स्थापित करने के बाद उन्हें अक्षत, पुष्प, जल, मिठाई, वस्त्र, चंदन और फल अर्पित करें.
- माता संकटा का ध्यान करें.
- घी का एक दीपक जलाएं और गणेश जी के मंत्रों का जाप करें.
- सकट चौथ के व्रत की कथा सुनें या पढ़ें.
- आरती करने के बाद घरवालों को प्रसाद दें.
- चन्द्रोदय के बाद चंद्र देव को जल से अर्घ्य दें और मिठाई का भोग लगाएं. फिर तीन बार अपनी जगह पर घूमें (परिक्रमा).
- पानी पीकर व्रत खोलें.
ये भी पढ़ें- Sakat Chauth 2026: सकट चौथ पर जरूर करें इस कथा का पाठ, इसके बिना अधूरा है व्रत
---विज्ञापन---
सकट चौथ पर किन चीजों का दान करें?
धार्मिक मान्यता के अनुसार, सकट चौथ के दिन दान करने से पुण्य मिलता है. इस दिन आप इस चीजों का दान कर सकते हैं-
- धन
- वस्त्र
- कंबल
- तिल
- गुड़
- मूंगफली
- फल
- घी
- मिठाई
- चने
- मसूर की दाल
- तांबे से बनी चीजें
सकट चौथ पर किन चीजों का दान न करें?
- दूध से बनी चीजें
- नुकीली चीजें
- कांच का सामान
- काले रंग का सामान
ये भी पढ़ें- Sakat Chauth 2026 Upay: बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए सकट चौथ पर करें ये 3 उपाय, सेहत भी रहेगी अच्छी
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.