Rohit Sharma Poor Form Test Cricket, IND vs ENG: भारतीय कप्तान रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में फॉर्म अच्छा नहीं चल रहा है। वर्ल्ड कप में अपने सेल्फलेस अप्रोच के लिए तारीफें बटोरने वाले रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में लगातार फेल हो रहे हैं। उनकी पिछली 8 पारियों के आंकड़े बेहद खराब हैं। दो टेस्ट मैच साउथ अफ्रीका में और अब दो मैच इंग्लैंड के खिलाफ, 4 मैचों की आठ पारियों में वह एक बार भी 40 रन तक नहीं पहुंच पाए हैं। यही कारण है कि अब फैंस ने सोशल मीडिया पर उनके ऊपर जमकर निशाना साधा है। विशाखापट्टनम टेस्ट की दूसरी पारी में तीसरे दिन की शुरुआत में ही रोहित को एंडरसन ने क्लीन बोल्ड कर दिया।
रोहित का खराब फॉर्म चिंता का विषय
जेम्स एंडरसन की स्विंगिंग डिलीवरी का रोहित शर्मा के पास कोई जवाब नहीं था। वह सिर्फ 13 रन बनाकर आउट हो गए। पहली पारी में 14 रन पर उन्हें डेब्यूटेंट शोएब बशीर ने पवेलियन भेज दिया था। इसके बाद सोशल मीडिया पर भारतीय कप्तान ट्रोल होने लगे। कई लोगों का कहना है कि रोहित का फॉर्म लगातार खराब है और उन्हें उनके फैंस द्वारा डिफेंड किया जाता है। वहीं कई लोगों ने उनके सेल्फलेस अप्रोच पर ताना मारा।
गौरतलब है कि व्हाइट बॉल क्रिकेट में रोहित का जलवा बरकरार है और हाल ही में वह टी20 इंटरनेशनल में भी शतक लगाकर आए हैं। पर रेड बॉल फॉर्मेट में उनका फॉर्म चिंता का विषय है। जेम्स एंडरसन और रोहित शर्मा का टेस्ट क्रिकेट में 6 बार आमना-सामना हुआ। इसमें से तीसरी बार एंडरसन ने रोहित का शिकार कर लिया।
सोशल मीडिया पर उड़ा रोहित का मजाक