Ravichandran Ashwin 500 Test Wickets IND vs ENG: भारतीय टीम के स्टार गेंदबाज रविचंद्रन अश्विन ने टेस्ट क्रिकेट में 500 विकेट पूरे कर लिए हैं। इसी के साथ वह ऐसा करने वाले दूसरे भारतीय बने और उन्होंने सबसे पहले ऐसा करने वाले अनिल कुंबले के क्लब में एंट्री कर ली है। अश्विन ने अपने 98वें टेस्ट की 184 पारी में 500 विकेटों का आंकड़ा छुआ। उन्होंने इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जैक क्रॉली का विकेट लेकर यह कारनामा किया। वह ओवरऑल दुनिया के 9वें गेंदबाज बने जिसने यह आंकड़ा छुआ है। इसके अलावा वह दुनिया के पांचवें स्पिनर हैं जो 500 विकेट के क्लब में शामिल हुए।
ऐतिहासिक लम्हे का वीडियो
अनिल कुंबले से निकले आगे
दरअसल विकेट के मामले में तो अश्विन अनिल कुंबले से आगे नहीं निकले हैं। लेकिन सबसे तेज 500 विकेट लेने वाले भारतीय के मामले में अश्विन कुंबले से आगे निकल गए हैं। अनिल कुंबले ने अपने 105वें टेस्ट में 500 विकेटों का आंकड़ा छुआ था। जबकि अश्विन ने अपने 98वें टेस्ट में यह उपलब्धि हासिल कर ली। ओवरऑल पूरी दुनिया में सबसे तेज 500 टेस्ट विकेट का रिकॉर्ड मुथैया मुरलीधरन के नाम है।