नई दिल्ली: नीति आयोग की 7वीं बैठक के बाद पंजाब सीएम भगवंत मान ने रविवार को नई दिल्ली में कहा कि यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि पिछले 3 सालों में पंजाब से कोई इस बैठक में नहीं आया। वह बोले मैं आज एक विस्तृत योजना के साथ बैठक में शामिल हुआ। मैंने पंजाब के मुद्दों को बैठक में सभी के सामने रखा।
आगे वह बोले की हम सबसे बड़ी फसल की किस्म गेहूं और चावल में फंस गए हैं। हमारा जल स्तर खतरनाक स्तर तक गिर गया है। उन्होंने बताया कि बैठक में उन्होंने पंजाब के किसानों के लिए एमएसपी की मांग की। इसके लिए एक सुधार समिति बनाने की मांग रखी जिसमें हितधारक शामिल हो।
पीएम कई घंटे साथ रहे
आगे सीएम ने कहा कि मैं बैठक से खुश हूं। बैठक में सभी मुद्दों पर बात की गई। अलग-अलग राज्यों के सीएम ने अपनी बात रखी। प्रधानमंत्री हमारे साथ सुबह 10 बजे से शाम लगभग 4:15 बजे तक बैठे। उन्होंने कहा कि भारत 1 दिसंबर से G20 की अध्यक्षता करेगा। मैंने विदेश मंत्री जयशंकर के सामने अमृतसर में इसकी बैठक कराने के लिए नाम रखा है। हम अपनी संस्कृति दिखाएंगे।