Lok Sabha 2024 की तैयारी, बिहार में आज भाजपा और महागठबंधन सियासी ताकत का करेंगे प्रदर्शन
Bihar News
पटना: अगले लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार में सरगर्मी तेज हो गई है। शनिवार को बीजेपी और महागठबंधन आमने-सामने होंगे। एनडीए और महागठबंधन बिहार में दो बड़े आयोजन करने जा रहे हैं। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज एक दिवसीय दौरे पर बिहार पहुंच रहे हैं।
जनसभा को संबोधित करेंगे अमित शाह
अपनी यात्रा के दौरान शाह पार्टी गतिविधियों को मजबूत करने के लिए बिहार में वाल्मीकि नगर लोकसभा क्षेत्र के तहत लौरिया में एक जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं दूसरी ओर महागठबंधन पूर्णिया में मेगा रैली के जरिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह को जवाब देने की तैयारी कर रहा है। इस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार, डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव, प्रदेश कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और वाम दलों के नेता शामिल होंगे।
और पढ़िए –Mumbai: ‘मातोश्री’ में उद्धव ठाकरे से मिले केजरीवाल और भगवंत मान, जानें क्या बनी रणनीति?
महागठबंधन ने भी कसी कमर
लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर पहली बार महागठबंधन के सभी सातों दल एकजुट होकर पूर्णिया में शक्ति प्रदर्शन करेंगे। शाह वाल्मीकि नगर लोकसभा सीट पर जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे वाल्मीकिनगर लोकसभा सीट की कोर कमेटी की बैठक की अध्यक्षता करेंगे। बैठक में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष संजय जायसवाल, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, वाल्मीकि नगर लोकसभा के वरिष्ठ भाजपा नेता, स्थानीय सांसद, विधायक व जिला भाजपा अध्यक्ष मौजूद रहेंगे। इसके बाद गृह मंत्री अमित शाह लौरिया नंदनगढ़ जाएंगे।
पटना के बापू सभागार जाएंगे अमित शाह
उसके बाद केंद्रीय गृह मंत्री स्वामी सहजानंद सरस्वती, जो देश के शीर्ष किसान नेताओं में से एक थे के सम्मान में बापू सभागार में एक किसान मजदूर समागम को संबोधित करने के लिए राजधानी पटना की ओर प्रस्थान करेंगे। एएनआई से बात करते हुए, गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय, जो शाह के कार्यक्रम के लिए लौरिया में हैं, ने कहा, "गृह मंत्री अमित शाह जी की आज की जनसभा को लेकर लोगों में जबरदस्त उत्साह है। बड़ी संख्या में लोग इसे सुनना चाहते हैं। गृह मंत्री। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में पूरे देश में जो कल्याणकारी कार्य हो रहे हैं, उससे वाल्मीकि नगर के लोग उत्साहित हैं और गृह मंत्री अमित शाह को सुनना चाहते हैं।
और पढ़िए – देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.