PM Modi In Mysore: पीएम नरेंद्र मोदी आज प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने के कार्यक्रम में शामिल होने मैसूर पहुंचे। जहां उन्होंने बांदीपुर टाइगर रिजर्व का दौरा किया। इसके बाद वे कर्नाटक की सीमा से लगे मुदुमलई नेशनल पार्क गए और थेप्पाकडु एलिफेंट कैंप का भी दौरा किया। यहां उन्होंने एक हाथी को गन्ना खिलाया और उसे सहलाया।
पीएम प्रोजेक्ट टाइगर के 50 साल पूरे होने पर बाघों से जुड़े आकड़े जारी करेंगे। इस मौके पर स्मारक से जुड़ा एक सिक्का भी जारी किया जाएगा। इसके साथ ही पीएम मोदी बाघों के सरंक्षण के लिए काम कर रहे फ्रंटलाइन फील्ड स्टाफ और स्वयं सहायता समूहों के साथ बातचीत करेंगे।
पीएम ने टाइगर रिजर्व का खुली जीप में भ्रमण करने के बाद ट्वीट करते हुए कहा कि सुंदर बांदीपुर टाइगर रिजर्व में सुबह बिताई और भारत के वन्य जीवन, प्राकृतिक सुंदरता और विविधता की एक झलक देखी।
इस एलिफेंट पार्क का मुख्य आकर्षण हाथी रघु है। ऑस्कर विनिंग फिल्म "द एलिफेंट व्हिस्परर्स" रघु और उसे पालनेवालों पर आधारित है। इसे बेस्ट डॉक्यूमेंट्री शॉर्ट फिल्म कैटेगिरी में ऑस्कर अवॉर्ड मिला है।
वन विभाग के अधिकारियों की मानें तो बांदीपुर टाइगर रिजर्व में शुरूआत में केवल 9 बाघ थे। अब बाघों की संख्या बढ़कर 53 हो गई है। बता दें कि भारत में बाघों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है। वन विभाग के आंकड़ों की मानें तो भारत में बाघों की संख्या में लगातार वृद्धि दर्ज की जा रही है। फिलहाल देशभर में 3 हजार बाघ हैं।