फॉर्च्यूनर को छेद कर घुसीं 20 से ज्यादा गोलियां, नफे सिंह राठी की हत्या के बाद के Video आए सामने
इनेलो के प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की हत्या।
Nafe Singh Rathee Murder : हरियाणा इनेलो के प्रमुख और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की गोली मारकर हत्या कर दी गई। हुंडई आई10 गाड़ी से आए हमलावरों ने नफे सिंह राठी की फॉर्च्यूनर पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी। बदमाशों ने 40-50 गोलियां चलाईं, जिनमें से 20 से ज्यादा गोलियां फॉर्च्यूनर को छेद कर गईं। इस घटना के बाद के वीडियो सामने आए हैं।
पहले से घात लगाकर बैठे थे हमलावर
बहादुरगढ़ के बराही रेलवे फाटक के पास पहले से हमलावर घात लगाकर बैठे थे। जैसे ही वहां से पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की फॉर्च्यूनर गुजरी, वैसे ही हुंडई आई10 में सवार हमलावरों ने उन पर फायरिंग कर दी। इस दौरान बदमाशों ने 40 से 50 राउंड फायरिंग की, जिनमें से 20 से ज्यादा गोलियां फॉर्च्यूनर को छेद कर गाड़ी में बैठे पूर्व विधायक राठी और उनके सुरक्षा कर्मियों को जा लगीं।
यह भी पढे़ं : इनेलो प्रदेशाध्यक्ष और पूर्व विधायक नफे सिंह राठी की हत्या, हमलावरों ने गोलियों से भूना
गाड़ी में आगे वाली सीट पर बैठे थे नफे सिंह राठी
फॉर्च्यूनर की आगे वाली सीट पर राठी बैठे हुए थे, जबकि पिछली सीट पर दो सुरक्षा कर्मी बैठे थे। अचानक से चली गोलियों से उन्हें संभलने का मौका नहीं मिला और गाड़ी के अंदर बैठे राठी समेत चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। खून अधिक बह जाने की वजह से राठी और एक सुरक्षा कर्मी की तुरंत मौत हो गई, जबकि अन्य दो घायलों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें : कौन थे इनेलो के नफे सिंह राठी, लॉरेंस बिश्नोई गैंग पर क्यों है हत्या का शक?
गाड़ी के बाएं साइड से की गई थी फायरिंग
नफे सिंह राठी की हत्या के बाद के वीडियो सामने आए हैं। इस वीडियो में फॉर्च्यूनर में गोलियों के निशान दिखाई दे रहे हैं। राठी की गाड़ी में 20 से ज्यादा गोलियों के छेद हैं। इन गोलियों ने फॉर्च्यूनर को छेद कर अंदर बैठे लोगों को लहूलुहान कर दिया। गोलियों से फॉर्च्यूनर के शीशे भी चकनाचूर हो गए हैं। गाड़ी को देखकर लग रहा है कि हमलवारों ने बाएं साइड से गाड़ी पर फायरिंग की, क्योंकि उनके निशाने पर नफे सिंह राठी थे।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.