TrendingIndigovande mataramsir

---विज्ञापन---

Video: दिल जीत लिया सन्नी भाई…MI की बस को युवक ने जाम से निकाला, पूरी टीम ने बजाईं तालियां

Mumbai Indians Team Jaipur: मुंबई इंडियंस टीम की बस को जयपुर के एक युवक ने ट्रैफिक से बाहर निकालने में मदद की। इस युवक की जर्सी पर सन्नी लिखा हुआ था। इसे खूब तारीफें मिल रही हैं।

मुंबई इंडियंस की बस जाम में फंसी।
Mumbai Indians Team Jaipur: मुंबई इंडियंस की टीम ने सोमवार को जयपुर में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2024 का 38वां मुकाबला खेला। इस मैच से पहले मुंबई इंडियंस की टीम शहर में ट्रैफिक में फंस गई थी, लेकिन इसी बीच एक युवक ने दिल जीतने वाला काम किया। शख्स ने जाम में फंसी मुंबई इंडियंस की बस को बाहर निकालने में मदद की। जिसे देख मुंबई इंडियंस की पूरी टीम ने तालियां बजाईं।

दिल जीत लिया सन्नी भाई

मुंबई इंडियंस ने इसका एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो को शेयर कर एमआई ने लिखा- दिल जीत लिया सन्नी भाई। वीडियो में देखा जा सकता है कि शहर में एक चौराहे पर बस ट्रैफिक में फंस जाती है। उसके सामने कई कार और बाइक आ जाती हैं, जिससे उसका आगे निकलना काफी मुश्किल हो जाता है। इतने में एक युवक सन्नी नाम की जर्सी पहने आता है और बस के आगे लग रही कार के ड्राइवर से गुजारिश कर उसे आगे बढ़ाता है। फिर बाइक को भी आगे से हटवा देता है। इससे मुंबई इंडियंस की बस को आगे जाने का रास्ता मिल जाता है।

पूरी टीम ने बजाईं तालियां

खास बात यह है कि जब लड़का जाम खुलवाता है तो बस में मौजूद कई खिलाड़ी उसकी तारीफ करते नजर आते हैं। बाद में जब उसने बस को आगे निकलवाया तो पूरी टीम ने तालियां बजाकर उसका हौसला बढ़ाया। इस वीडियो के सामने आने के बाद 'सन्नी भाई' को खूब तारीफ मिल रही है। ये भी पढ़ें: IPL 2024: हार्दिक पांड्या के रिव्यू के बाद अंपायर ने क्यों नहीं दी वाइड? जानें वजह

यूजर्स ने किए कमेंट 

इस वीडियो को देखने के बाद यूजर्स ने भी कमेंट्स की बौछार कर दी। एक ने लिखा कि देश को ऐसे ही नौजवानों की जरूरत है। वहीं एक ने लिखा- इसे आईपीएल का पास दिलवा दो। वहीं एक यूजर ने लिखा कि लड़के ने अच्छा काम किया, लेकिन ट्रैफिक पुलिस कहां है। एक ने लिखा- इसने 7 नंबर की जर्सी पहन रखी है। मैसेज साफ है। ये भी पढ़ें: IPL 2024: 24.75 करोड़ की कीमत और खराब प्रदर्शन, मिचेल स्टार्क की आलोचना पर KKR के CEO करारा जवाब


Topics:

---विज्ञापन---