TrendingparliamentPollutionBollywood

---विज्ञापन---

Monkeypox: दिल्ली में पांचवां केस, घर के आसपास बंदर या चूहे तो बरतें यह सावधानी

नई दिल्ली: दिल्ली में पांचवां मंकीपॉक्स का कोस सामने आया है। डॉक्टरों ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। शनिवार को लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के एमडी डॉ सुरेश कुमार ने मीडिया में दिए बयान में कहा कि शुक्रवार को एक संदिग्ध मरीज को भर्ती कराया गया था। जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई […]

नई दिल्ली: दिल्ली में पांचवां मंकीपॉक्स का कोस सामने आया है। डॉक्टरों ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है। शनिवार को लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल के एमडी डॉ सुरेश कुमार ने मीडिया में दिए बयान में कहा कि शुक्रवार को एक संदिग्ध मरीज को भर्ती कराया गया था। जांच में उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। और पढ़िए –सोनिया गांधी को फिर हुआ कोरोना, कुछ दिन पहले प्रियंका गांधी भी हुईं थीं संक्रमित आगे एमडी ने कहा कि फिलहाल चार मंकीपॉक्स के मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। उनका कहना था कि पांच में से एक मरीज को छुट्टी दे दी गई है। डॉक्टरों की एक टीम मंकीपॉक्स के मरीजों को देखने के लिए बनाई गई है। इसके लिए अलग वॉर्ड व स्वस्थ्यकर्मी तैनात किए गए हैं। क्या है मंकीपॉक्स  मंकीपॉक्स वायरस के कारण होने वाली एक दुर्लभ बीमारी है। मंकीपॉक्स वायरस आमतौर पर चूहे, बंदर आदि में होता है। जिससे यह इंसानों में हो रहा है। यह हैं लक्षण -बुखार -शरीर में  लाल चकत्ते -सिरदर्द -मांसपेशियों में दर्द -और पीठ दर्द -ठंड लगना -थकान -सूजन, दाने आदि मंकीपॉक्स से ऐसे बचें -उन लोगों के साथ निकट संपर्क से बचें, जिन्हें मंकीपॉक्स या उस जैसे दिखने वाले लक्षण हैं -संक्रमित जानवर या व्यक्ति के संपर्क में आने वाले कपड़े, चादरें, कंबल या अन्य सामग्री से दूर रहें -जिन लोगों को मंकीपॉक्स है उन्हें स्वस्थ लोगों से अलग करें -संक्रमित व्यक्ति या जानवर के संपर्क में आने के बाद अपने हाथों को साबुन और पानी से अच्छी तरह धोएं। -उन जानवरों से बचें जो वायरस फैला सकते हैं, चूहा, बंदर आदि और पढ़िए –आसाराम की जमानत याचिका पर सुप्रीम कोर्ट का गुजरात सरकार को नोटिस और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें     Click Here - News 24 APP अभी download करें  


Topics:

---विज्ञापन---