Mamta vs Congress: पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी ने रविवार को भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि भाजपा जानबुझकर संसद की कार्यवाही रोक रही है। सीएम ने कहा कि भाजपा कांग्रेस नेता राहुल गांधी को हीरो बनाने की कोशिश कर रही है। राहुल गांधी विपक्ष के लीडर बने रहे तो पीएम मोदी को काई टारगेट नहीं कर सकता है।
सीएम आगे कहा कि कांग्रेस विपक्ष की बाॅस नहीं है। उपचुनाव के नतीजों का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस ने टीएमसी से सीट छीन ली थी, बनर्जी ने कहा कि कांग्रेस-सीपीआई (एम) का नापाक गठजोड़ राज्य में खेल रहा है। ममता ने कहा कि आने वाले पंचायत और लोकसभा चुनावों में इन गठजोड़ को हराना है। उन्होंने आने वाले दिनों में एकजुट होकर लड़ने के लिए कहा।
और पढ़िए –देश से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें