Mahashivratri 2025: महाशिवरात्रि के अवसर पर हर कोई आपने और अपने प्रियजनों के लिए मंगलकामना करते हैं और उन्हें शुभकामनाओं का संदेश भेजते हैं। इस साल ये महापर्व 26 फरवरी को देशभर में मनाया जाएगा। इस दिन को शिव और माता पर्वती की अराधना का सबसे बड़ा दिन माना जाता है। माना ये भी जाता है इस दिन आपने भक्तों को शिव और माता पर्वती खुद आपने भक्तों को आशिर्वाद देने के लिए धरती पर आते हैं। इस पावन अवसर पर कई लोग शिव भक्तों को बधाई का संदेश भेजकर महाशिवरात्रि की बधाई देते हैं, जिसमें उनका प्यार और शिव का आशिर्वाद छुपा रहता है। ऐसे में अगर आप भी आपने प्रियजनों को कुछ खास संदेश भेजना चाहते हैं, तो यहां देख सकते हैं....
बनी रहे आप पर शिव पर्वती छाया
जो पलट दे आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब जिंदगी में,
जो कभी किसी ने भी नहीं पाया।
महाशिवरात्रि की हर्दिक शुभकामनाएं।
[caption id="attachment_1082980" align="alignnone" ] Mahashivratri 2025[/caption]
तन की जाने
मन की जाने
जाने सबकी चोरी
उस शिव के हाथ में हैं हमारी डोरी।
महाशिवरात्रि की हर्दिक शुभकामनाएं।
[caption id="attachment_1082985" align="alignnone" ] Mahashivratri 2025[/caption]
गरज उठे गगन सारा,
समंदर छोड़े दे अपना किनारा,
हिल जाए जगत सारा,
जब चारो और गूंजे महादेव का नारा।
महाशिवरात्रि की हर्दिक शुभकामनाएं।
[caption id="attachment_1082986" align="alignnone" ] Mahashivratri 2025[/caption]
शिव में ही आस्था,
महादेव में ही विश्वास,
आदिशिव ही शक्ति,
भोलेनाथ का ही सारा संसार।
महाशिवरात्रि की हर्दिक शुभकामनाएं।
[caption id="attachment_1082988" align="alignnone" ] Mahashivratri 2025[/caption]
हाथ में है डमरु जिनके,
गले में है काला नाग,
जिनकी लीला है अपरम्पार
वो हैं मेरे भोले नाथ।
महाशिवरात्रि की हर्दिक शुभकामनाएं।
[caption id="attachment_1082991" align="alignnone" ] Mahashivratri 2025[/caption]
अद्भुत भोले तेरी माया,
अमरनाथ में डेरा जमाया,
नीलकंठ में तेरा साया,
तू ही सबके दिल में समाया।
महाशिवरात्रि की हर्दिक शुभकामनाएं।
[caption id="attachment_1082993" align="alignnone" ] Mahashivratri 2025[/caption]
भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता है,
दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता है,
जो भी आता भोले के द्वार
सबकुछ उसे जरूर मिलता है।
महाशिवरात्रि की हर्दिक शुभकामनाएं।
[caption id="attachment_1082995" align="alignnone" ] Mahashivratri 2025[/caption]
अद्भुत है भोले माया
सब के दिलों में डेरा है जमाया
नीलकंठ में तेरा साया
तू ही हमारे मन में समाया।
महाशिवरात्रि की हर्दिक शुभकामनाएं।
[caption id="attachment_1082997" align="alignnone" ] Mahashivratri 2025[/caption]
काल भी तुम, महाकाल भी तुम,
लोक भी तुम, त्रिलोक भी तुम,
शिव भी तुम, सत्यम भी तुम,
महाशिवरात्रि की हर्दिक शुभकामनाएं।
[caption id="attachment_1082998" align="alignnone" ] Mahashivratri 2025[/caption]
सबने तेरा नाम ले लेकर ही सारे किए हैं काम
लोग समझते हैं कि किस्मत वाले हैं हम
असल में तो भोले हमारे सारे काम बनाते।
महाशिवरात्रि की हर्दिक शुभकामनाएं।
[caption id="attachment_1083000" align="alignnone" ] Mahashivratri 2025[/caption]