Maharashtra Politics: शरद पवार ने NCP के अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा, बोले- मैं चाहता हूं कि कमान कोई और संभाले
Maharashtra Politics: राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता शरद पवार ने पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। थोड़ी देर में शरद पवार प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करेंगे। बता दें कि 1999 में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी का गठन हुआ था। तब से लेकर अब तक यानी पिछले 24 साल के शरद पवार पार्टी के अध्यक्ष हैं। पिछले साल यानी 2022 में ही शरद पवार को चार साल के लिए अध्यक्ष चुना गया था।
पार्टी के अध्यक्ष पद को छोड़ने के फैसले के बारे में जानकारी देते हुए शरद पवार ने कहा कि कई साल तक क्षेत्रीय से लेकर राष्ट्रीय राजनीति में पार्टी को लीड करने का मौका मिला है। उन्होंने कहा कि अब मुझे लगता है कि पार्टी को संभालने के लिए किसी और को आगे आना चाहिए, इस उम्र में आकर मैं अब इस पद पर नहीं रहना चाहता।
शरद पवार के पार्टी के अध्यक्ष पद को छोड़ने के फैसले के बीच एक सवाल ये भी सामने आया कि आखिर अब राष्ट्रवादी कांग्रेस का राष्ट्रीय अध्यक्ष कौन होगा? इस बारे में भी शरद पवार ने खुद ही जवाब दे दिया। शरद पवार ने कहा कि अब पार्टी के नेताओं को ये फैसला करना होगा कि NCP का अगला अध्यक्ष कौन होगा?
पवार ने कहा कि 1 मई 1960 से शुरू हुई मेरी राजनीतिक यात्रा 63 सालों से जारी है। इस लंबे समयकाल में मैंने राज्य और राष्ट्र की सेवा अलग-अलग भूमिकाओं में की है। उन्होंने कहा कि राज्यसभा का मेरा कार्यकाल तीन साल का बचा है। मैं इस दौरान किसी पद पर न रहते हुए राज्य और देश के अलग-अलग मुद्दों पर फोकस करने की कोशिश करूंगा।
एक दिन पहले शिंदे गुट के विधायक ने किया था ये दावा
बता दें कि एक दिन पहले ही शिंदे गुट के सीनियर नेता संजय शिरसाट ने महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल के संकेत दिए थे। दरअसल, पिछले कुछ दिनों से राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि महाराष्ट्र में सियासी भूचाल आने वाला है। चर्चा यह भी थी कि एनसीपी के सीनियर नेता अजीत पवार 40 विधायकों के साथ बीजेपी का समर्थन करेंगे। इन चर्चाओं के बीच शरद पवार ने मंगलवार दोपहर पार्टी के अध्यक्ष पद से इस्तीफे की घोषणा कर दी।
संजय शिरसाट ने क्या दावा किया था?
शिरसाट ने कहा है कि अगले दो से चार दिनों में महाराष्ट्र में राजनीतिक भूचाल आ सकता है। संजय शिरसाट ने कहा कि अगले दो चार दिनों में पता चल जाएगा कि अजित पवार किसके साथ हैं।
दरअसल, महाराष्ट्र स्थापना दिवस को लेकर महाविकास अघाड़ी ने सोमवार को मुंबई में ‘वज्रमूठ’ बैठक की। बैठक को लेकर संजय शिरसाट ने कहा कि आज सबसे ज्यादा परेशानी अजित पवार को हो रही है। जहां तक मेरी जानकारी है, बैठक के एक दिन पहले तक महाविकास अघाड़ी असमंजस में था कि ‘वज्रमूठ’ की बैठक में अजित पवार की कुर्सी रखी जाए या नहीं। इससे पहले उन्होंने जो कमेटी बनाई थी उसमें अजित पवार का नाम कहीं नहीं था। अजीत पवार मानसिक रूप से कहां हैं? यह दो से चार दिनों में पता चल जाएगा।
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.