नाशिक: नाशिक के इगतपुरी में मतिमंद आश्रम स्कूल के छात्रों को खिचड़ी खाने से फूड पॉइजनिंग हो गई। इससे आठ छात्र बीमार हो गए और दो छात्रों (दिव्यांग) की मौत हो गई। इसके अलावा बीमार दो छात्र अभी अस्पताल में भर्ती हैं। जानकारी के मुताबिक मंगलवार रात स्कूल में खिचड़ी खाने से 8 छात्रों ने उल्टी और बैचैनी की शिकायत की।
अभीपढ़ें– प्रधानमंत्री मोदी आज राष्ट्रीय श्रम सम्मेलन को करेंगे संबोधित
छात्रों को इगतपुरी के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान हर्षल भोइर, मोहम्मद शेख, को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया है। वहीं, दो छात्रों प्रथमेश नीलेश बुवा और देवेंद्र कुरुंगे का नाशिक जिला अस्पताल में इलाज जारी है।
अभीपढ़ें– Weather Forecast: देश के इन राज्यों में आज होगी आफत की बारिश, IMD ने जारी की ये चेतावनी
मामले की सूचना पाकर स्कूल में पुलिस व स्थानीय प्रशासन पहुंचा। छात्रों ने जो खिचड़ी खाई थी उसके नमूने एकत्र किए गए हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस के अनुसार बच्चों ने पेट खराब, उल्टी की शिकायत की थी। बीमार अन्य बच्चों की हालत स्थिर है। स्कूल प्रशासन, खाना बनाने वाले लोगों व परिजनों का बयान लेकर मामले में आगे की जांच की जा रही है।
अभीपढ़ें– देश से जुड़ीखबरेंयहाँ पढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें