TrendingNew YearPollutionYear Ender 2025

---विज्ञापन---

MP: RTO के आलीशान घर पर EOW का छापा, 650 गुना ज्यादा संपत्ति का खुलासा

विपिन श्रीवास्तव, जबलपुर: मध्यप्रदेश में आए दिन अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ छापेमार कार्रवाई के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में ईओडब्ल्यू (EOW) ने अब जबलपुर में आरटीओ (RTO)संतोष पॉल के घर रेड मारी है। इस कार्रवाई में आरटीओ संतोष पाल धन कुबेर निकला है। उसके यहां से आय से 600 गुना ज्यादा संपत्ति का […]

Raid
विपिन श्रीवास्तव, जबलपुर: मध्यप्रदेश में आए दिन अधिकारी-कर्मचारियों के खिलाफ छापेमार कार्रवाई के मामले सामने आ रहे हैं। इसी कड़ी में ईओडब्ल्यू (EOW) ने अब जबलपुर में आरटीओ (RTO)संतोष पॉल के घर रेड मारी है। इस कार्रवाई में आरटीओ संतोष पाल धन कुबेर निकला है। उसके यहां से आय से 600 गुना ज्यादा संपत्ति का खुलासा हुआ है। अब तक की इस कार्रवाई में 6 आलीशान मकान, 1 फार्म हाउस, दो मंहगी कार और बाइक मिली है। ईओडब्ल्यू की अब तक कार्रवाई में 16 लाख कैश, सोने, चांदी के जेवर बरामद हुआ है।   और पढ़िएJ-K: आंतक के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन, लश्कर आतंकी के घर समेत कई जगहों पर की छापेमारी   [caption id="attachment_15402" align="alignnone" ] RTO[/caption] दरअसल, स्पेशल कोर्ट में RTO संतोष पॉल और उनकी पत्नी लिपिक ( LDC) रेखा पॉल के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति की याचिका लगाई गई थी, जिसके बाद कोर्ट के आदेश के बाद EOW के एसपी देवेंद्र सिंह राजपूत के निर्देश पर ये छापामार कार्रवाई की जा रही है।‌   और पढ़िएWHO का दावा- मंकीपॉक्स के वैक्सीन 100% प्रभावी नहीं, ऐसे कर सकते हैं अपना बचाव   [caption id="attachment_15409" align="alignnone" ] RTO संतोष पॉल[/caption] अब संतोष पॉल और उनकी पत्नी रेखा पॉल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आपको बता दें कि, आरटीओ संतोष पॉल की पत्नी रेखा पॉल भी आरटीओ ऑफिस में ही पदस्थ है।   और पढ़िए – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें   Click Here - News 24 APP अभी download करें


Topics:

---विज्ञापन---