TrendingT20 World Cup 2026Bangladesh ViolencePollution

---विज्ञापन---

लवलीना बोरगोहेन का गोल्डन पंच, एशियन चैंपियनशिप में देश को दिलाया स्वर्ण पदक

नई दिल्ली: भारत की स्टार बॉक्सर खिलाड़ी लवलीना बोरगोहेन ने कमाल कर दिया है। लवलीना ने एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत लिया है। ओलंपिक में कांस्य पदक जीत चुकीं लवलीना ने शुक्रवार (11 नवंबर) को जॉर्डन के अम्मान में इतिहास रचा। उन्होंने 75 किग्रा वर्ग में अपना फाइनल मुकाबला जीत लिया। इसके पहले […]

नई दिल्ली: भारत की स्टार बॉक्सर खिलाड़ी लवलीना बोरगोहेन ने कमाल कर दिया है। लवलीना ने एशियाई मुक्केबाजी चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत लिया है। ओलंपिक में कांस्य पदक जीत चुकीं लवलीना ने शुक्रवार (11 नवंबर) को जॉर्डन के अम्मान में इतिहास रचा। उन्होंने 75 किग्रा वर्ग में अपना फाइनल मुकाबला जीत लिया। इसके पहले उन्होंने सेमीफाइनल मुकाबले में दक्षिण कोरिया की सेओंग सुयोन को हराया था। अभी पढ़ें PAK vs ENG: ये है पाकिस्तान की पावर, इंग्लैंड ने कर दिया ये काम, तो हाथ में आ जाएगी ट्रॉफी दूसरी ओर, मीनाक्षी ने फ्लाईवेट डिवीजन (52 किग्रा) में रजत पदक जीतकर अपने पहले एशियाई चैंपियनशिप अभियान का समापन किया। यह जीत 25 वर्षीय लवलीना के लिए एक बड़ा मनोबल बढ़ाने वाली होगी, जिन्होंने टोक्यो ओलंपिक में कांस्य जीतने के बाद से फॉर्म पाने के लिए संघर्ष किया है। वह इस साल की शुरुआत में विश्व चैंपियनशिप और राष्ट्रमंडल खेलों में जल्दी बाहर हो गईं। अभी पढ़ें – खेल से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें


Topics:

---विज्ञापन---