Smriti Irani Statement on Congress Rahul Gandhi: लोकसभा चुनाव 2024 में अब बजरंगबली की 'एंट्री' हो गई है। उत्तर प्रदेश के अमेठी में चुनाव प्रचार करने आई केंद्रीय मंत्री और भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी के बोल तब बिगड़ गए, जब उन्होंने कांग्रेस की तुलना लंका से कर दी। उन्होंने कहा कि 20 मई को मतदान करके हमें प्रधानमत्री मोदी का हनुमान हमें बनना है। कांग्रेस की भ्रष्ट लंका में पूंछ से आग लगानी है। बूथ पर जाकर कमल का बटन दबाना है और राष्ट्रभक्त मोदी को जिताना है। जगदीशपुर विधानसभा में जनसंपर्क के दौरान स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर हमला बोला।
स्मृति ईरानी कांग्रेस और राहुल पर लगातार हमलावर
बता दें कि चुनाव प्रचार करते हुए स्मृति ईरानी लगातार कांग्रेस और राहुल गांधी पर हमलावर हैं। कांग्रेस ने अभी तक अमेठी से अपने लोकसभा चुनाव उम्मीदवार की घोषणा नहीं की है। इसे लेकर भी वे कांग्रेस को टारगेट पर लिए हुए हैं। उन्होंने कहा कि अमेठी पर अब रॉबर्ट वाड्राप की नजर है। राहुल गांधी को क्यों अमेठी के रण में नहीं उतारा जा रहा? क्या वे डर गए हैं, क्योंकि अमेठी को जो विकास राहुल गांधी 15 साल में नहीं कर सके, मैंने 5 साल में करके दिखा दिया।
स्मृति ईरानी ने तंज कसा कि मतदान में सिर्फ कुछ दिन बचे हैं और अभी तक कांग्रेस ने उम्मीदवार फाइनल नहीं किया। क्या कांग्रेस अमेठी से चुनाव नहीं लड़ रही इस बार? पूरा देश सवाल पूछ रहा कि क्या राहुल गांधी अमेठी से चुनाव लड़ेंगे? राहुल गांधी कहते हैं कि पार्टी हाईकमान से जो आदेश मिलेगा, स्वीकार होगा। अरे जब चुनाव हारना ही है तो लड़ना क्यों? राहुल गांधी की हार होगी, तभी तो उन्हें अमेठी के रण में नहीं उतारा जा रहा।