Kane Williamson Seven Centuries Last 7 Matches: न्यूजीलैंड के पूर्व टेस्ट कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज केन विलियम्सन का बल्ला इन दिनों आग उगल रहा है। पिछले एक दो साल में इंजरी की समस्या से जूझते नजर आए कीवी स्टार ने अब शतकों की बौछार कर दी है। उनके बल्ले से पिछले सात टेस्ट और 12 पारियों में 7 शतक निकल चुके हैं। इतना ही नहीं साउथ अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दूसरे मैच में हैमिल्टन में विलियम्सन ने दूसरी पारी में 133 रन की नाबाद पारी खेली और टीम को जीत तक पहुंचाया। इस सीरीज में यह उनका तीसरा शतक था। माउंट माउंगानुई में दोनों पारियों में उन्होंने शतक लगाया था। इतना ही नहीं न्यूजीलैंड ने भी 92 साल बाद इतिहास रचा है।
एक नहीं कई दिग्गज छूटे पीछे
केन विलियम्सन के नाम अब टेस्ट क्रिकेट में 32 शतक दर्ज हो गए हैं। इसी सीरीज के पहले मैच में उन्होंने डॉन ब्रैडमैन का रिकॉर्ड तोड़ा था लेकिन अब वह सचिन तेंदुलकर से भी आगे निकल गए हैं। उन्होंने इस सीरीज से पहले 29 टेस्ट शतक लगाए थे। अब उनके नाम कुल 32 टेस्ट शतक हो गए हैं। विलियम्सन इतना ही नहीं सबसे तेज 32 शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए हैं। उन्होंने इस मामले में सचिन तेंदुलकर समेत चार दिग्गजों को पीछे छोड़ा। इस लिस्ट में पहले स्टीव स्मिथ टॉप पर, रिकी पोंटिंग दूसरे, सचिन तेंदुलकर तीसरे और पाकिस्तान के यूनिस खान चौथे स्थान पर थे। अब इन सभी को एक-एक स्थान नीचे खिसकना पड़ा है, क्योंकि टॉप पर आ गए हैं विलियम्सन।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेज 32 शतक
केन विलियम्सन- 172 पारी
स्टीव स्मिथ- 174 पारी
रिकी पोंटिंग- 176 पारी
सचिन तेंदुलकर- 179 पारी
यूनिस खान- 193 पारी
सबसे ज्यादा शतक लगाने वाले एक्टिव क्रिकेटर
केन विलियम्सन अब स्टीव स्मिथ के साथ संयुक्त रूप से सबसे ज्यादा टेस्ट शतक लगाने वाले एक्टिव क्रिकेटर हैं। ओवरऑल सचिन तेंदुलकर के सबसे ज्यादा 51 शतक हैं लेकिन एक्टिव क्रिकेटर्स में विलियम्सन ने अब लंबी छलांग लगा ली है। इस लिस्ट में विराट कोहली नहीं खेलने के कारण पीछे होते जा रहे हैं।
टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा सेंचुरी (एक्टिव क्रिकेटर्स)