Ishan Kishan: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन इन दिनों टीम से बाहर चल रहे हैं। साउथ अफ्रीका दौरे के लिए ईशान किशन को टेस्ट टीम में शामिल किया गया था लेकिन उन्होंने मानसिक तनाव के चलते टीम इंडिया से ब्रेक लिया था। आखिरी बार ईशान किशन को अक्टूबर 2023 में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेली गई टी20 सीरीज में खेलते हुए देखा था। अब ईशान किशन के भविष्य को लेकर फैंस के मन में कई सवाल हैं, क्योंकि आजकल ईशान को न तो रणजी ट्रॉफी में खेलते हुए देखा जा रहा है और न ही उनकी कोई प्रैक्टिस करते हुए वीडियो सामने आ रही है। जिसके बाद लोग पूछ रहे हैं कि आखिर ईशान अब कहां गायब हैं।
रणजी ट्रॉफी 2024 में भी नहीं लिया हिस्सा
इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक लेने के बाद टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड ने ईशान किशन को रणजी ट्रॉफी में खेलने की सलाह दी थी। इसके बाद भी ईशान किशन रणजी ट्रॉफी 2024 में अपनी टीम झारखंड के साथ नहीं जुड़े थे। ईशान किशन के फ्यूचर प्लान के बारे में उनके घरेलू क्रिकेट संघ को भी नहीं पता है। जिसके बाद अब उनकी टीम में वापसी को लेकर काफी खतरा बना हुआ है।
पहले रिपोर्ट्स सामने आई थी कि ईशान किशन को इंग्लैंड के साथ खेली जा रही टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शामिल किया जाएगा। जब इस टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हुआ तो उसमे ईशान किशन का नाम ही नहीं था। जिसके बाद ईशान किशन के प्रैक्टिस करते हुए कुछ वीडियो सामने आए थे लेकिन इन दिनों ईशान किशन एकदम गायब दिख रहे हैं।
टीम में अनुशासनहीनता का लगा था आरोप!
ईशान किशन के क्रिकेट से ब्रेक लेने के बाद कई रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि ईशान को टीम में अनुशासनहीनता के लिए सजा दी गई है। लेकिन बाद में कोच राहुल द्रविड ने इन सभी रिपोर्ट्स के दावो को खारिज कर दिया था। अब उनकी लगातार क्रिकेट से अनुपस्थिति को लेकर एक बार फिर अटकलें तेज हो गई हैं।
वहीं कई अन्य रिपोर्ट्स के अनुसार उनका फ्रेंचाइजी लीग पर ज्यादा फोकस भी उनका टीम इंडिया से बाहर रहने का कारण बन रहा है। इस साल भारतीय टीम को टी20 विश्व कप भी खेलना है ऐसे में अगर ईशान किशन लगातार टीम से बाहर चलते रहे तो उनकी टी20 विश्व कप 2024 के लिए टीम इंडिया में जगह बना पाना काफी मुश्किल हो सकता है।
ये भी पढ़ें:- Ruturaj Gaikwad Birthday: 1 ओवर में 7 छक्के लगाने वाला ‘रॉकेट राजा’, एशियन गेम्स में भी किया कमालये भी पढ़े:- Mayank Agarwal ने फ्लाइट में गलती से पिया जहर! पुलिस में शिकायत दर्ज