RR vs MI Hardik Pandya:आईपीएल 2024 में 38वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जा रहा है। इस मैच में मुंबई के कप्तान हार्दिक ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने 20 ओवर में 179 रन बनाए। इस मैच में एक बार फिर से हार्दिक पांड्या बल्लेबाजी में फ्लॉप साबित हुए। जिसके बाद फैंस हार्दिक पर भड़क गए। सोशल मीडिया पर फैंस जमकर अपनी भड़ास निकाल रहे हैं।
कब तक फ्लॉप रहेंगे हार्दिक?
इस मैच में मुंबई इंडियंस को रोहित शर्मा और ईशान किशन के रूप में दो बड़े झटके बेहद जल्दी ही लग गए थे। इसके बाद सूर्यकुमार यादव भी इस मैच में ज्यादा देर टिक नहीं पाए थे। वहीं मुबंई की तरफ से नेहाल वढेरा और तिलक वर्मा ने जरूर कमाल की पारियां खेलकर टीम के स्कोर को 170 के पार पहुंचाने में मदद की लेकिन जिस तरह से हार्दिक ने इस मैच में बल्लेबाजी की और फैंस को पसंद नहीं आया।
हार्दिक पांड्या के बल्ले से इस मैच में 10 गेंदों पर महज 10 रन ही निकले। इसके बाद हार्दिक एक स्लो फुलटॉस पर एलबीडब्ल्यू हो गए। हार्दिक के खराब प्रदर्शन पर फैंस ने अपनी भड़ास निकाली है। सोशल मीडिया पर फैंस लगातार ट्वीट करके पांड्या को ट्रोल करने की कोशिश कर रहे हैं।