TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

स्थायी सैनिक बनने तक नहीं कर सकते शादी, अग्निवीरों के लिए इंडियन आर्मी का नया नियम

अग्निवीरों के लिए भारतीय सेना ने एक बड़ा ऐलान किया है. सेना ने नया नियम लागू करते हुए कहा कि अगर किसी भी अग्निवीर को इंडियन आर्मी का स्थायी सैनिक बनना है तो वो अपनी नियुक्ति तक शादी नहीं कर सकता.

Credit: Social Media

अग्निवीर बनने वाले लाखों युवा बस एक ही उम्मीद लेकर आते हैं कि चार साल बाद वो भी एक दिन भारतीय सेना के स्थायी सैनिक बनेंगे. अग्निवीर योजना के जरिए सेना में भर्ती होने वाले युवाओं के लिए एक बड़ा नियम लागू किया है, जिसे सुनकर थोड़ा धक्का लग सकता है. ये नियम जुड़ा है शादी से, इसके मुताबिक अगर कोई अग्निवीर स्थायी सैनिक बनना चाहता है, तो वो तब तक शादी नहीं कर सकता, जब तक वो भारतीय सेना का स्थायी सैनिक ना बन जाए.

ये भी पढ़ें: नई शॉर्ट रेंज बैलिस्टिक मिसाइल तैयार करेगा DRDO, आने वाली है अग्नि मिसाइल की छोटी बहन, जानिए क्या होगा खास?

---विज्ञापन---

कब तक नहीं कर सकते शादी?

अगर कोई अग्निवीर सेना में स्थायी सैनिक बनने से पहले ही विवाहित बंधन में बंध जाता है, तो वो इसके लिए अयोग्य माना जाएगा. ऐसे अग्निवीर स्थायी सैनिक बनने के लिए अप्लाई भी नहीं कर सकते फिर चाहे वो कितने भी योग्य हों. भारतीय सेना के इस नियम के मुताबिक अग्निवीर तभी शादी कर सकते हैं जब वो पूरी तरह बतौर स्थायी सैनिक नियुक्त हो जाएं. यानि शादी करने के लिए अग्निवीरों को पहले अपनी चार साल की सर्विस पूरी करनी होगी, उसके बाद परमानेंट सैनिक बनने के लिए 4-6 महीने का और समय लगेगा. एक बार परमानेंट सैनिक चुने जाने के बाद अग्निवीर अपनी मर्जी से शादी कर सकते हैं.

---विज्ञापन---

अग्निवीरों का पहला बैच कर सकेगा अप्लाई

साल 2022 में अग्निवीर योजना की शुरुआत की गई थी. उस वक्त करीब 20 हजार युवाओं ने इसमें शामिल हुए थे. इस योजना के तहत भर्ती हुए पहले बैच के अग्निवीरों की चार साल की सेवा अब पूरी होने वाली है. जून और जुलाई 2026 के आसपास 2022 बैच के अग्निवीरों की सेवा खत्म हो जाएगी. इनमें से करीब 25 प्रतिशत को भारतीय सेना में स्थायी सैनिक बनने का मौका मिलेगा. इसके बाद फिजिकल टेस्ट, रिटन टेस्ट और कई पड़ाव पार करने होंगे. इन सभी से गुजरने के बाद सेना में स्थाई नियुक्ति मिलेगी. इसमें 4 से 6 महीने का समय लग सकता है, इसीलिए सेना ने ये साफ कर दिया है कि जब तक स्थायी सैनिकों की फाइनल लिस्ट ना आ जाए, तब तक वो शादी ना करें.

ये भी पढ़ें: भारत-बांग्लादेश बॉर्डर पर हाई अलर्ट, BSF ने की चिकन नेक में 12 फीट की स्मार्ट फेंसिंग


Topics:

---विज्ञापन---