TrendingInd Vs AusIPL 2025year ender 2024Maha Kumbh 2025Delhi Assembly Elections 2025bigg boss 18

---विज्ञापन---

IND vs ENG: रवींद्र जडेजा पूरी सीरीज से हो सकते हैं बाहर, टीम इंडिया की बढ़ी मुश्किलें

India vs England: दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ी। रवींद्र जडेजा इंजरी के चलते पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं।

टेस्ट सीरीज से बाहर हो सकते हैं जडेजा Image Credit: Social Media
India vs England 2nd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच इन दिनों 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला जीतकर इंग्लैंड ने 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है। अब सीरीज का दूसरा मैच 2 फरवरी को विशाखापट्टनम में खेला जाएगा। दूसरे टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया की मुश्किलें बढ़ती जा रही हैं। टीम इंडिया के दो इनफॉर्म खिलाड़ी रवींद्र जडेजा और केएल राहुल दूसरे टेस्ट मैच से बाहर हो गए हैं। पहले मैच के दौरान इन दोनों खिलाड़ियों को इंजरी हो गई थी। जिसके बाद टेस्ट टीम में सरफराज खान, वाशिंगटन सुंदर और सौरभ कुमार को शामिल किया गया है।

पूरी सीरीज से बाहर हो सकते हैं जडेजा

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन रनआउट होने के समय थोड़ा दिक्कत में देखा गया था। जिसके चलते जडेजा लंगड़ाते हुए दिखे थे। अब टीम इंडिया को जडेजा के रूप में बड़ा झटका लग सकता है। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट्स के मुताबिक रवींद्र जडेजा की इंजरी काफी सीरियस है जिसके चलते जडेजा सीरीज के बाकी बचे मैचों से भी बाहर हो सकते हैं। बीसीसीआई सूत्र ने बताया कि रवींद्र जडेजा को हैदराबाद टेस्ट के चौथे दिन तेज दौड़ने के चक्कर में मांसपेशियों में खिचाव हो गया था। जिसके चलते जडेजा की चोट गंभीर हो सकती है। वहीं दूसरी तरफ केएल राहुल सीरीज में आगे वापसी कर सकते हैं। अगर रवींद्र जडेजा पूरी सीरीज से बाहर हो जाते हैं तो ये टीम इंडिया के लिए एक बड़ा झटका हो सकता है।

दूसरे मैच से ये खिलाड़ी बाहर

भारतीय टीम सीरीज के पहले मैच को हारकर 1-0 से पिछड़ रही है, जिसके बाद अब टीम इंडिया दूसरे मैच को जीतकर सीरीज में वापसी करना चाहेगी। जो इतना आसान होने वाला नहीं है। क्योंकि सीरीज के दूसरे मैच से विराट कोहली, रवींद्र जडेजा और केएल राहुल जैसे इनफॉर्म खिलाड़ी बाहर रहेंगे। वहीं दूसरी तरफ रोहित शर्मा, शुभमन गिल और श्रेयस अय्यर पहले से ही कुछ खास फॉर्म में नहीं हैं। जिसके चलते अब एक बार फिर से दूसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया के सामने इंग्लैंड को हराने की कड़ी चुनौती होगी। ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: टीम इंडिया को फिर नहीं आई चेतेश्वर पुजारा की याद, क्या अगले 3 टेस्ट के लिए होगी वापसी ये भी पढ़ें:- IND vs ENG: सरफराज खान को मिल सकता है डेब्यू का मौका! दूसरे टेस्ट के लिए भारत की संभावित Playing 11


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.