नई दिल्ली: फ्रांस के राष्ट्रपति समेत विश्वभर के दिग्गज नेताओं ने अपने समकक्ष भारतीय राजनेताओं व देशवासियों को 76वें स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी। फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने 76वें स्वतंत्रता दिवस पर भारत को बधाई दी और भारत के साद्विपक्षीय संबंधों को मजबूत करने का आश्वासन दिया।
मैक्रों ने ट्वीट कर कहा कि "प्रिय मित्र @NarendraModi, भारत के प्रिय लोगों, आपके स्वतंत्रता दिवस पर बधाई!
जैसा कि आप गर्व से पिछले 75 वर्षों में भारत की शानदार उपलब्धियों का जश्न मनाते हैं, आप हमेशा फ्रांस पर भरोसा कर सकते हैं कि वह हमेशा आपके साथ खड़ा रहे।" बता दें कि भारत और फ्रांस के पारंपरिक रूप से घनिष्ठ और मैत्रीपूर्ण संबंध हैं। रक्षा और सुरक्षा सहयोग, अंतरिक्ष सहयोग और असैन्य परमाणु
सहयोग के क्षेत्र फ्रांस के साथ हमारे सामरिक साझेदारी के प्रमुख स्तंभ हैं।
मालदीव विदेश मंत्री ने बधाई दी
इसके अलावा मालदीव के विदेश मंत्री, अब्दुल्ला शाहिद ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर स्वतंत्रता दिवस की बधाई दी।
उन्होंने अपने भारतीय समकक्ष, ईएएम एस जयशंकर को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दीं। ट्वीट कर उन्होंने लिखा "मेरे प्रिय सहयोगी EAM @DrSJaishankar, सरकार और #भारत के मैत्रीपूर्ण लोगों को भारत की स्वतंत्रता की 75वीं वर्षगांठ के उल्लासपूर्ण अवसर पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं।
रिश्ते मजबूत
भारत और मालदीव के बीच मजबूत संबंधों को रेखांकित करते हुए मालदीव विदेश मंत्री ने कहा उन्हें विश्वास है कि दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी समृद्ध होती रहेगी। गौरतलब है कि भारत-मालदीव विकास साझेदारी ने हाल के वर्षों में तेजी से विकास देखा है और इसमें बड़ी बुनियादी ढांचा परियोजनाएं, समुदाय-स्तरीय अनुदान परियोजनाएं और क्षमता निर्माण कार्यक्रम शामिल हैं।
इन लोगों ने बधाई दी
सोशल मीडिया के माध्यम से नेपाल के प्रधान मंत्री शेर बहादुर देउबा ने "स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लोगों को हार्दिक बधाई दी"। वहीं, रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को 76वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भारतीय नेतृत्व और उसके लोगों को बधाई दी।