IND vs SL: टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की टी 20 सीरीज का दूसरा मैच खेला जा रहा है। इस मैच में श्रीलंका की टीम ने 20 ओवर में 9 विकेट होकर 161 बनाए। इस मैच में एक समय अंपायर के फैसले पर सभी की निगाह टिक गई थी और सभी इस पर सवाल उठ रहे थे। बिना किसी खास अपील के अंपायर ने बल्लेबाज को आउट दे दिया।
बिना अपील के दिया आउट
श्रीलंका की पारी के 10 ओवर की तीसरी गेंद पर निशांका में सिंगल रन के शॉट खेला था। ये शॉट खेलने से पहले बॉल उनके पैड पर लगी थी। हालांकि पंत को छोड़ कर किसी ने कोई खास अपील नहीं की थी। अंपायर ने कुछ देर सोचने के बाद निशांका को आउट दे दिया। अंपायर के फैसले पर टीम इंडिया के खिलाड़ी भी रह गए। खुद रवि बिश्नोई को भी यकीन नहीं हुआ कि अंपायर ने कैसे आउट दे दिया। निशांका ने इसके बाद डीआरएस भी लिया। लेकिन थर्ड अंपायर ने उनके खिलाफ ही फैसला सुनाया।
श्रीलंका ने बनाए 161 रन
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने 9 विकेट खोकर 161 रन बनाए थे। श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा रन कुसल परेरा ने बनाए। उन्होंने 53 रन बनाए। उनके अलावा निशांका 32 ने रन की महत्वपूर्ण पारी खेली। भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट रवि बिश्नोई ने लिए। उन्होंने तीन विकेट लिए। उनके अलावा हार्दिक पांड्या, अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट हासिल किये।