India vs England Rajkot Test 5 Runs Penalty Full Rule: भारतीय टीम ने राजकोट टेस्ट के पहले दिन 5 विकेट खोकर 326 रन बनाने के बाद दूसरे दिन अपनी पारी शुरू की। दिन की शुरुआत में कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा के रूप में टीम को दो झटके लगे। लेकिन इसके बाद ध्रुव जुरेल और रविचंद्रन अश्विन क्रीज पर टिक गए। लंच तक दोनों ने टीम इंडिया का स्कोर 388 तक पहुंचाया और 57 रन की साझेदारी कर ली। लेकिन इस दौरान पहले सेशन में कुछ ऐसा हुआ जिसके कारण टीम इंडिया को नुकसान और इंग्लैंड को 5 रन का फायदा हो गया। दरअसल अश्विन को पिच के बीच में दौड़ने के लिए अंपायर ने सजा दी। लेकिन सवाल यह है कि इसमें क्या सिर्फ अश्विन की ही गलती थी।
अश्विन ही नहीं जडेजा की भी गलती!
आपको बता दें कि राजकोट टेस्ट के पहले दिन ही रवींद्र जडेजा को अंपायर ने वॉर्निंग दी थी। पिच के बीच में दौड़ने के लिए गुरुवार को जडेजा को वॉर्निंग मिली और जब शुक्रवार को वही गलती अश्विन ने दोहराई तो फील्ड अंपायर जोएल विल्सन ने टीम को 5 रन की पेनल्टी दे दी। इसके परिणामस्वरूप इंग्लैंड की टीम अब अपनी पारी 5-0 यानी एडवांस में 5 रन के साथ शुरू करेगी। मतलब मेहमानों को 5 रन तोहफे में मिल गए।
क्या है MCC का पूरा नियम?
अब अगर इस पर MCC के पूरे नियम की बात करें तो Law 41.14.1 के मुताबिक पिच के बीच में दौड़ने का मामला 'Unfair Play' के सेक्शन में आता है। नियम में कहा गया है,'पिच को जानबूझकर या किसी भी हालत में नुकसान पहुंचाने की प्रक्रिया अनफेयर मानी जाती है। अगर स्ट्राइकर प्रोटेक्टेड एरिया में खेलने के दौरान जाता है तो उसे वहां से तुरंत हटना होता है। अगर अंपायर को लगता है कि बैटर की डेंजर एरिया में मौजूदगी बिना किसी कारण के है और उससे नुकसान हो सकता है तो अंपायर वॉर्न करता है।'
इस कानून में आगे यह भी कहा गया है कि ऐसे मामले में पहली और फाइनल वॉर्निंग मिलती है। यह पूरी पारी के दौरान अप्लाई होती है। अगर यह गलती टीम के किसी भी साथी के द्वारा दोहराई जाती है तो उसके लिए बैटिंग साइड के ऊपर 5 रन की पेनल्टी लगती है। इस पारी में भी यही हुआ। पहले जडेजा को वॉर्निंग मिली थी और अब अश्विन को जब टोका गया तो टीम के ऊपर पेनल्टी लग गई।