IND vs ENG Pitch Report: बल्लेबाज या गेंदबाज, स्पिनर या पेसर; विशाखापट्टनम की पिच पर किसे मिलेगा फायदा
IND vs ENG 2nd Test Visakhapatnam Pitch Report (Image- X)
India vs England 2nd Test Pitch Report: विशाखापट्टनम में भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले दूसरे टेस्ट से पहले Dr. YSR ACA-VDCA क्रिकेट स्टेडियम की पिच भी चर्चा में है। हैदराबाद की पिच ने जिस तरह से टीम इंडिया को उसी के जाल में फंसा दिया था। अब उसके बाद वाइजैग की पिच को लेकर भी कई अटकलें लग रही हैं। हर कोई जानना चाहता है कि यहां बल्लेबाज या गेंदबाज, स्पिनर या पेसर किसे मदद मिलने वाली है। काफी हद तक इंग्लैंड ने एक दिन पहले अपनी प्लेइंग 11 के कॉम्बिनेशन से भी पिच के मिजाज को लेकर काफी कुछ संकेत दिए हैं।
कैसा होगा विशाखापट्टनम की पिच का मिजाज?
आमतौर पर विशाखापट्टनम की पिच को ट्रैडिशनल टेस्ट मैच की पिच माना जाता है। जिस तरह पहले टेस्ट मैच होते थे कि पहले तीन दिन बल्लेबाजों को फायदा मिलता था और चौथे व पांचवें दिन से गेंदबाज खासतौर से स्पिनर्स हावी हो जाते थे। अभी भी इस पिच को लेकर यही अनुमान है। माना जा रहा है कि यह पिच हैदराबाद जैसी टर्निंग पिच नहीं होगी। लेकिन यहां बल्लेबाजों व गेंदबाजों को समान मौके मिल सकते हैं। यानी चौथे व पांचवें दिन स्पिनर्स हावी हो सकते हैं। बाद में बल्लेबाजी करना यानी चौथी पारी में खेलने वाली टीम मुश्किल में पड़ सकती है।
मौसम के साथ बदलेगी पिच?
आपको बता दें कि विशाखापट्टनम एक कोस्टल रीजन है। यह समुद्र से सटा हुआ इलाका है। यही कारण है की हवा और ह्यूमिड कंडीशन्स के साथ भी पिच का मिजाज बदल सकता है। दिन की शुरुआत में हवा के साथ तेज गेंदबाजों को स्विंग मिल सकती है। इसके अलावा दिन के अंत में रिवर्स स्विंग भी देखने को मिल सकती है। यानी कुल मिलाकर यहां की पिच को सभी के फेवर का माना जा रहा है जहां बल्लेबाज रन बना सकते हैं। वहीं स्पिनर और पेसर दोनों विकेट ले सकते हैं।
विशाखापट्टनम में भारत ने इससे पहले कुल दो टेस्ट मैच खेले हैं और दोनों में उसे जीत मिली है। इस मैदान पर भारत ने 2016 में इंग्लैंड को 200 से ज्यादा रनों से हराया था। रविचंद्रन अश्विन उस मैच के हीरो रहे थे। उसके अलावा 2019 में साउथ अफ्रीका को भारत ने मात दी थी। उस मैच में रोहित शर्मा ने दोनों पारियों में शतक जड़े थे और मोहम्मद शमी ने पांच विकेट लिए थे। ऐसे में यहां पर भारतीय खिलाड़ियों का रिकॉर्ड शानदार है। अब देखना होगा कि क्या टीम इंडिया अंग्रेजों से हैदराबाद की हार का बदला लेते हुए सीरीज में 1-1 की बराबरी कर पाती है या नहीं।
यह भी पढ़ें- Rohit Sharma vs James Anderson: रोहित और एंडरसन का तीसरी बार होगा आमना-सामना, आंकड़ों में किसका पलड़ा भारी
यह भी पढ़ें- IND vs ENG: कौन लेगा जडेजा-राहुल की जगह? क्या सिराज होंगे बाहर, देखें भारत की संभावित Playing 11
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.