TrendingInd Vs AusIPL 2025Maharashtra Assembly Election 2024Jharkhand Assembly Election 2024

---विज्ञापन---

बंदूक तान Mumbai Indians के ख‍िलाड़ी से छीना मोबाइल-बैग, SA20 में दूसरी बार ख‍िलाड़ि‍यों की सुरक्षा में चूक 

Fabian Allen at Gunpoint : मुंबई इंडियंस टीम का हिस्सा रहे फेबियन एलन के साथ साउथ अफ्रीका टी20 लीग के दौरान बंदूक के दम पर चोर उनका फोन और बैग लेकर भाग गए।

Mumbai Indian Team (Image Credit 'X')
Fabian Allen at Gunpoint : साउथ अफ्रीका में खेली जा रही SA T20 लीग में खिलाड़ियों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गए। दरअसल मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके फेबियन एलन के साथ साउथ अफ्रीका में बंदूक की नोक पर चोर उनका मोबाईल फोन और कई कीमती सामान लेकर चले गए। एलन के साथ यह वाक्या उस समय घटा जब वह अपने होटल से कहीं बाहर जा रहे थे। बता दें कि एलन जिस होटल में रूके हुए थे वह शहर का सबसे बड़ा होटल है। लेकिन उसके बावजूद एलन के साथ यह घटना साफ बताती है कि साउथ अफ्रीका 20 लीग में खिलाड़ियों की सुरक्षा कितने पानी में हैं।  

बंदूक की नोक पर छिन लिया सामान

फेबियन एलन इस समय साउथ अफ्रीका में आयोजित होने वाली SA T20 लीग में पार्ल रॉयल्स टीम की तरफ से खेल रहे हैं। फेबियन एलन के साथ यह लुटपाट उस वक्त घटी जब वह जोहान्सबर्ग के सैंडटन सन होटल से बाहर जा रहे थे। एलन ने लुटपाट हो जाने के बाद इस घटना की जानकारी वेस्टइंडीज क्रिकेट बोर्ड को दी। वहीं वेस्टइंडीज के एक सूत्र ने क्रिकबज से बात करते उन्होंने बताया कि फेबियन एलन इस समय बिल्कुल ठीक हैं, उन्हें किसी भी प्रकार की कोई चोट नहीं आई है। ये भी पढ़े-U19 WC 2024: सेमीफाइनल में होगी IND-SA की भिड़ंत, मैच से पहले जान लें सभी जरूरी जानकारी वहीं एक अधिकारी लगातार फेबियन एलन के संपर्क में भी बने हुए हैं। क्रिकबज से बात करते हुए एक अधिकारी ने बताया कि हमारे हेड कोच आंद्रे कोली और फेबियन एलन लगातार संपर्क में बने हुए हैं। वह एक दम ठीक हैं, लेकिन इस घटना के बाद साउथ अफ्रीका टी20 लीग में खिलाड़ियों की सुरक्षा पर टेंशन अब और भी बढ़ गई हैं। ये भी पढ़े-IPL 2024: ‘रोहित शर्मा बल्लेबाजी में हो रहे थे फ्लॉप’! मुंबई कोच ने पूर्व कप्तान पर तोड़ी चुप्पी  

दूसरी बार घटा ऐसा वाक्या

साउथ अफ्रीका टी20 लीग का यह सिर्फ दूसरा सीजन है। लेकिन खास बात यह है कि फेबियन एलन के साथ हुई लुटपाट कोई पहला मामला नहीं है। इस लीग के पहले सीजन में भी एक खिलाड़ी के साथ लुटपाट का मामला सामने आ चुका है। इसके बावजूद इस लीग में खिलाड़ियों की सुरक्षा में इतनी बड़ी चूक देखने को मिली है।

आईपीएल में मुंबई इंडियंस के लिए खेल चुके हैं

फेबियन एलन आईपीएल में मुंबई इंडियंस के तरफ से भी खेल चुके हैं। हालांकि उन्होंनें इस फ्रेंचाइजी के लिए ज्यादा मैच नहीं खेले हैं। बता दें कि फेबियन एलन ने अभी तक अपने आईपीएल करियर में कुल 5 मैच खेले हैं। जिसमें सिर्फ 14 रन बनाने के अलावा 2 विकेट लिए हैं। फेबियन एलन आईपीएल में मुंबई इंडियंस के अलावा 2020 में सनराइजर्स हैदराबाद. 2021 में पंजाब किंग्स का भी हिस्सा भी रह चुके हैं। ये भी पढ़े- U19 WC 2024: सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ेगी टीम इंडिया, यहां फ्री में देखें मैच वेस्टइंडीज के लिए खेलते हैं फेबियन एलन वेस्टइंडीज के इस ऑलराउंडर खिलाड़ी ने अपने इंटरनेशनल करियर की शुरुआत 2018 में भारत के खिलाफ की थी। जिसके बाद से अब तक वह 20 वनडे मैच खेल चुके हैं। जिसमें उन्होंने 7 विकेट लेने के अलावा 200 रन बनाए हैं। वहीं टी20 क्रिकेट में भी एलन का रिकॉर्ड साधारण है। 34 टी20 इंटरनेशनल खेल चुके फेबियन एलन सिर्फ 24 विकेट ही ले पाए हैं। वहीं बल्ले से उन्होंने 267 रन बनाए हैं।


Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 and Download our - News24 Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google News.