अहमदाबाद: गुजरात में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। इस बीच कांग्रेस और एनसीपी ने साथ मिलकर चुनाव लड़ेने का ऐलान कर दिया है। कांग्रेस और राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) के बीच गठबंधन पर सहमति बन गई है। बता दें कि 182 विधानसभा सीटों वाले गुजरात में दो चरणों 1 और 5 दिसंबर को मतदान होना है।
गुजरात राकांपा अध्यक्ष जयंत बोस्की ने कहा कि हम यूपीए का हिस्सा हैं, हम महाराष्ट्र में एक साथ चुनाव लड़ रहे हैं। इसी तरह गुजरात में भी हम (कांग्रेस-एनसीपी) एक साथ चुनाव लड़ेंगे। हमने 4 सीटें मांगी हैं, कांग्रेस ने 3 पर सहमति जताई है जबकि दूसरी सीट के लिए बातचीत चल रही है।
अभीपढ़ें– PM मोदी ने केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-2 का उद्घाटन किया, 5000 करोड़ की लागत से हुआ है निर्माणअभीपढ़ें– Delhi MCD Election 2022: CM अरविंद केजरीवाल ने 10 गारंटी की घोषणा की, बोले- भ्रष्टाचार मुक्त दिल्ली बनाएंगे
कांग्रेस पार्टी ने अब तक कुल 89 उम्मीदवारों की घोषणा की है। कांग्रेस ने पिछले शुक्रवार को चुनाव के लिए 43 उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची जारी की थी। इससे पहले बीजेपी ने गुजरात चुनाव को लेकर 160 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी की थी। पार्टी ने मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल को उनकी विधानसभा सीट घाटलोदिया से खड़ा किया है।
अभीपढ़ें– देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें