मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे चार दिन की सीबीआई रिमांड पर
Former Mumbai Police Commissioner Sanjay Pandey CBI remand
नई दिल्ली: दिल्ली की एक अदालत ने मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे को चार दिन की सीबीआई रिमांड पर भेजा है। अदालत ने कहा कि सीबीआई के पास जांच आगे बढ़ाने के लिए पर्याप्त आधार हैं। सीबीआई ने पूर्व पुलिस आयुक्त को National Stock Exchange (NSE) phone tapping case में गिरफ्तार किया है। इससे पहले ईडी ने उन्हें गिरफ्तार किया था और वह वर्तमान में न्यायिक हिरासत में हैं।
अभी पढ़ें – Telangana: टोल प्लाजा पर टीआरएस नेताओं की कर्मचारियों से फाइट, तोड़फोड़ का वीडियो वायरल
अभी पढ़ें – अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई, 10 राज्यों में NIA की छापेमारी, 100 से ज्यादा PFI वर्कर्स अरेस्ट
इससे पहले मुंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त संजय पांडे ने दिल्ली की एक अदालत में जमानत याचिका दायर की थी। याचिका में कहा गया है कि सरकारी एजेंसियों की मेरे खिलाफ कार्रवाई राजनीति से प्रेरित है। उस याचिका में पांडे ने कहा कि “उन्होंने कई हाई-प्रोफाइल और राजनीतिक रूप से संवेदनशील मामलों की जांच और मुकदमा चलाया था। ऐसे मामलों में तत्काल कार्यवाही एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी के रूप में अपने कर्तव्यों का ईमानदारी से निर्वहन किया। अब उनके खिलाफ कार्रवाई इसका ही राजनीतिक नतीजा है।”
अभी पढ़ें – देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें
Click Here - News 24 APP अभी download करें
Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world
on News24. Follow News24 and Download our - News24
Android App. Follow News24 on Facebook, Telegram, Google
News.