England Playing 11: पांचवें और अहम टेस्ट मैच के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान कर दिया है। बेन स्टोक्स इंजरी की वजह ओवल टेस्ट में नहीं खेलेंगे। स्टोक्स की जगह पर टीम की कमान ओली पोप के हाथों में सौंपी गई है। स्टोक्स के स्थान पर जैकब बेथेल को अंतिम ग्यारह में जगह दी गई है। वहीं, लियाम डॉसन, जोफ्रा आर्चर और ब्रायडन कार्स को भी प्लेइंग 11 में जगह नहीं दी गई है। सीरीज का पांचवां टेस्ट मैच 31 जुलाई से ओवल में खेला जाना है। इंग्लैंड पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अभी 2-1 से आगे है।
बेन स्टोक्स पांचवें टेस्ट से बाहर
इंग्लैंड को पांचवें टेस्ट मैच से पहले बड़ा झटका लगा है। इंग्लिश कप्तान बेन स्टोक्स इंजरी की वजह से ओवल टेस्ट से बाहर हो गए हैं। स्टोक्स को दाएं कंधे में इंजरी के कारण पांचवें टेस्ट से बाहर होना पड़ा है। सीरीज के आखिरी मुकाबले के लिए इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग 11 का ऐलान भी कर दिया है।
---विज्ञापन---
स्टोक्स की जगह पर जैकब बेथेले को टीम में रखा गया है। वहीं, जोफ्रा आर्चर, लियाम डॉसन और ब्रायडन कार्स को टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है। इन तीनों की जगह पर अंतिम ग्यारह में गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन और जोश टंग को मौका दिया गया है। कुल मिलाकर इंग्लैंड ने पांचवें टेस्ट के लिए अपनी प्लेइंग 11 में चार बड़े बदलाव किए हैं।
---विज्ञापन---
2-1 से आगे इंग्लैंड
इंग्लैंड की टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में अभी 2-1 से आगे है। मैनचेस्टर में खेले गए चौथे टेस्ट मैच को टीम इंडिया बल्लेबाजों के उम्दा प्रदर्शन के बूते ड्रॉ कराने में सफल रही थी। ओल्ड ट्रैफर्ड में इंग्लिश गेंदबाजी अटैक पूरी तरह से बेबस नजर आया था। टेस्ट के पांचवें दिन इंग्लैंड के बॉलर्स सिर्फ 2 ही विकेट निकाल सके थे। शायद यही वजह है कि पांचवें टेस्ट के लिए इंग्लिश टीम ने अपना बॉलिंग अटैक पूरी तरह से बदल डाला है। बता दें कि गस एटकिंसन का यह होम ग्राउंड भी है ऐसे में वह भारतीय बल्लेबाजों के लिए मुश्किलें खड़ी कर सकते हैं।