काठमांडू: नेपाल की राजधानी काठमांडू में रविवार की सुबह भूकंप के झटके लगे। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक रिक्टर स्केल पर इसकी तीव्रता 5.5 मापी गई है। काठमांडू से 147 किमी दक्षिण-पूर्व में इसका केंद्र था। फिलहाल इससे नुकसान की कोई खबर नहीं है।
इस भूंकप का असर बिहार में भी दिखा। कई जिलों में झटके महसूस किए गए। लोग अपने घरों से बाहर निकल आए। राजधानी पटना समेत सहरसा, पूर्णिया, मधेपुरा, कटिहार, अररिया, दरभंगा, मधुबनी, सीतामढ़ी और मोतिहारी सहित कई जिलों में हल्के झटके महसूस किये गए।