नई दिल्ली: महाराष्ट्र में बड़ी मात्रा में नकली नोट का भंडाफोड़ हुआ है। ठाणे क्राइम ब्रांच की यूनिट ने 2000 के 8 करोड़ रुपये के नकली भारतीय नोट जब्त किए। पालघर के रहने वाले दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है। इसकी और जांच की जा रही है।
---विज्ञापन---
बताया जा रहा है कि इन नोटों को बाजार में उतारने की तैयारी चल रही थी लेकिन उससे पहले पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लग गई। पुलिस ने मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। ठाणे पुलिस ने गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान 52 वर्षीय राम शर्मा और 55 वर्षीय राजेंद्र राउत के रूप में की है। पुलिस ने बताया कि आरोपी पालघर के रहने वाले हैं और नकली नोटों को बाजार तक पहुंचाने का काम कर रहे थे।
---विज्ञापन---