नई दिल्ली: हैदराबाद में स्थित कस्तूरबा गवर्मेंट कॉलेज की लैब में गैस लीक की घटना सामने आई है। गैस के रिसाव के बाद 25 छात्रों की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद सभी घायलों स्टूडेंट्स को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मौके पर फोरेंसिक की टीम पहुंच गई है और घटना की जांच कर रही है।
गैस रिसाव के बाद छात्र चक्कर खाकर गिरने लगे। घटना के बाद कॉलेज में अफरातफरी मच गई। कुछ छात्रों को स्ट्रेचर पर लादकर अस्पताल ले जाया गया। राहत की बात है कि सभी छत्र की हालत में सुधार है और खतरे के बाहर हैं।