King Charles III Cancer :ब्रिटेन के किंग चार्ल्स-III को कैंसर है। बकिंघम पैलेस ने इस बात की पुष्टि की है। कुछ दिनों पहले ही उन्होंने प्रोस्टेट सर्जरी कराई थी। कैंसर की पुष्टि होने के बाद उनके सारे सार्वजनिक कार्यक्रमों को कैंसिल कर दिया गया है। बाइडेन और सुनक ने उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना की है।
ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय की उम्र 75 साल है। पिछले महीने प्रोस्टेट बढ़ने के चलते वे अस्पताल में भर्ती हुए थे और उनकी सर्जरी भी हुई थी। हालांकि, राजमहल ने इस बात की पुष्टि नहीं की थी कि उनको प्रोस्टेट कैंसर है। इसके बाद अब उन्हें कैंसर के बारे में पता चला है। डॉक्टरों की निगरानी में उनका इलाज चल रहा है।
यह भी पढ़ें : 10 चुनिंदा तस्वीरों में देखें किंग चार्ल्स III की ताजपोशी और रॉयल फैमिलीकैंसर का इलाज करवा रहे हैं किंग
बकिंघम पैलेस ने किंग चार्ल्स तृतीय के कैंसर को लेकर कहा कि वे अपना इलाज करवा रहे हैं। वे शीघ्र ही ठीक होकर फिर से अपनी पुरानी जिंदगी में लौट आएंगे। राजमहल और परिवार के अन्य लोग उनका मनोबल बढ़ा रहे हैं। फिलहाल वे कुछ दिनों तक किसी भी पब्लिक कार्यक्रमों में हिस्सा नहीं लेंगे, लेकिन अपने राजमहल के कार्यों को देखते रहेंगे।
यह भी पढ़ें : King Charles III के राज्याभिषेक से पहले क्यों हुआ था विवादब्रिटेन के प्रधानमंत्री ने जल्द ठीक होने की कामना की
ब्रिटेन के प्रधानमंत्री ऋषि सुनक ने एक्स पर पोस्ट कर कहा कि मैं किंग के पूर्ण और जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं। मुझे पूरा विश्वास है कि वे स्वस्थ होकर फिर वापसी करेंगे। पूरा देश उनके ठीक होने की कामना कर रहा है।
जो बाइडेन ने किंग के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन ने एक्स पर पोस्ट कर ब्रिटेन के किंग चार्ल्स तृतीय के जल्द स्वस्थ होने की कामना की। उन्होंने कहा कि कैंसर के उपचार, निदान और जीवित रहने के लिए आशा और पूर्ण साहस की जरूरत होती है। मैं यूनाइटेड किंगडम के लोगों के साथ मिलकर प्रार्थना करता हूं कि किंग शीघ्र और पूरी तरह से स्वस्थ हो जाएं।
यह भी पढे़ं : किंग चार्ल्स III ने ऐसी की 40 महिलाओं की सूनी गोद भरने में मददब्रिटेन लौटेंगे प्रिंस हैरी
न्यूज एजेंसी एएफपी ने कहा कि अमेरिका में रह रहे प्रिंस हैरी अपनी पत्नी मेघन मार्कल के साथ जल्द ही ब्रिटेन लौटेंगे। राजा के कैंसर की खबर मिलने के बाद उन्होंने ब्रिटेन जाने का प्लान बनाया है। आपको बता दें कि साल 2022 में महारानी एलिजाबेथ की मौत के बाद किंग चार्ल्स तृतीय ब्रिटेन के राजा बने थे। उनकी ताजपोशी पिछले साल 6 मई को हुई थी। इसके बाद 18 महीने बाद वे कैंसर से पीड़ित हो गए।