Rohit Sharma Stats: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली जा रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज के पहले मैच में केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाई थी। दोनों ने दूसरी पारी में शानदार प्रदर्शन किया था। राहुल और जायसवाल ने 200 से अधिक रनों की पार्टनरशिप की थी। पहले मैच में रोहित शर्मा उपलब्ध नहीं थे। ऐसे में राहुल ने रोहित की जगह पर ओपनिंग की थी। लेकिन अब दूसरे टेस्ट मैच में रोहित वापस आ गए हैं। ऐसे में वह किस स्थान पर बैटिंग करेंगे। इसपर संशय बरकरार है। लेकिन रोहित के टेस्ट में किस पोजीशन पर आंकड़े बेहतर रहे हैं? यहां आप आसानी के साथ समझ सकते हैं। हिटमैन ने टेस्ट की 62 पारियों में सलामी बल्लेबाज की भूमिका निभाते हुए 44 की औसत के साथ 2685 रन बनाए हैं। वहीं नंबर 3 पर उन्होंने 5 पारियों में 21.40 की औसत के साथ 107 रन बनाए हैं। वहीं नंबर 6 पर भारतीय कप्तान ने 25 पारियों में 54.57 की औसत के साथ रन बनाए हैं। अधिक जानकारी के लिए आप वीडियो देख सकते हैं। यह भी पढ़ें: फैन के आगे टिक नहीं सके क्रिस्टियानो रोनाल्डो, एक ही झटके में हो गया साढ़े 8 करोड़ रुपये का नुकसान