लंदन : ब्रिटेन की महारानी एलिजाबेथ द्वितीय का 96 वर्ष की उम्र में निधन हो गया। गुरुवार दोपहर उनका निधन हुआ। द रॉयल फैमिली ने गुरुवार रात को इस बारे में आधिकारिक घोषणा की। शाही परिवार ने रात 11 बजे एक ट्विटर पोस्ट में कहा, "रानी की आज दोपहर बाल्मोरल में शांति से मृत्यु हो गई।" पोस्ट में कहा गया है, "द किंग एंड द क्वीन कंसोर्ट आज शाम बालमोरल में रहेंगे और कल लंदन लौटेंगे।"
अभीपढ़ें– महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के निधन पर पीएम मोदी ने जताया खेदअभीपढ़ें– 13 साल की उम्र में हो गया था प्यार, पालतू जानवरों से था लगाव
महारानी एलिजाबेथ पिछले कुछ वक्त से बीमार थी। उन्हें episodic mobility की दिक्कत थी। इस उम्र के लोगों के साथ यह समस्या होती है। बता दें कि इस समय महारानी एलिजाबेथ इस वक्त कहीं आने-जाने में असमर्थ थी। इसलिए वे अपनी मुलाकातें लंदन के बकिंघम पैलेस की बजाय स्कॉटलैंड के बाल्मोरल कैसल में कर रही थी।बुधवार को महारानी ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस के साथ दिखी थीं। ब्रिटेन की नई प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने कहा कि
अभीपढ़ें–दुनियासेजुड़ीखबरेंयहाँपढ़ेंClick Here - News 24 APP अभीdownload करें